बहादुरगढ़: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर लिया है. दरअसल, शहर में वाहन चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही थाी. इन घटनाओं को रोकने के लिए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ का गठन किया गया है और गठन के तुरंत बाद ही इस टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को काबू में कर लिया है.
पुलिस को इससे बड़ी कामयाबी मिली है. इन दो चोरों की पहचान अंकुश और नीरज के रूप में हुई है. साथ ही दोनों आरोपी बहादुरगढ़ और झज्जर शहर में बाइक चोरी की 8 वारदातों अंजाम दे चुके हैं.
चोरों का हुआ पर्दाफाश,कोर्ट में होगी पेशी
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 बाइकें बरामद की गई हैं. दोनों चोर अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम देते थे. ये चोर झज्जर जिले के लोगों को गलत तरीके से बाइक बेचा करते थे.
एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के गठन के बाद अब जाकर ये पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी और साथ ही इनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू किए जाएंगे.