रोहतकः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी कर्मचारी स्वास्थ्य कारणों के चलते ड्यूटी ना करने का बहाना नहीं बना सकता. रोहतक उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी आर एस वर्मा ने लघु सचिवालय में ही डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप का आयोजन किया है. जिसमें काफी संख्या में कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और अपने आप को चुनाव के लिए तैयार किया.
ड्यूटी को लेकर प्रशासन सख्त
विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर है. जिला निर्वाचन अधिकारी और रोहतक उपायुक्त ने कर्मचारियों का चुनाव के दौरान स्वास्थ्य ठीक रहे और ड्यूटी के लिए कोई बहाना ना बना सके इसके लिए लघु सचिवालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया. ये जिला प्रशासन की अनोखी पहल मानी जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी आर एस वर्मा ने बताया कि चुनाव के कारण कर्मचारियों पर काम ज्यादा बढ़ गया है, कोई भी कर्मचारी स्ट्रेस में ना आए इसलिए उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई है. ताकि अधिकारी चुनाव में लगी अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह निभा सके.
चुनाव ड्यूटी से तनाव में अधिकारी
वहीं कर्मचारियों ने माना कि काम की अधिकता के कारण उन्हें समय कम मिल पाता है. यहां तक कि वो अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते हैं. अब जिला उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी ने जो कैंप लगाया है उसमें वो अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर काफी संतुष्ट हैं. स्वास्थ्य शिविर में आए डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने लगभग ढाई सौ 3सौ कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा है. जिसमें चुनाव को लेकर कर्मचारियों में तनाव दिखा था. जिसको देखते हुए उनको दवाई दी गई है.
ये भी पढ़ेंः EVM की तैयारियों पर भिवानी में हुई प्रथम चरण की रेंडमाइजेशन बैठक, DC और RO रहे मौजूद