ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला खाप पंचायतों का साथ, जंतर मंतर रवाना हुईं हरियाणा की खापें - Haryana khaps support wrestlers Protest

जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है. आज पहलवानों के धरने का छठा दिन है. ऐसे में अब पहलवानों को हरियाणा की खापों का समर्थन मिलना शुरू हो चुका है. जिसके चलते वीरवार को प्रदेश की विभिन्न खापें दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. खापों ने सरकार को भी चेतावनी दी है. क्या कुछ कहा है खबर में जानें...(Haryana khaps support wrestlers Protest)

Haryana khaps support wrestlers Protest at Jantar Mantar in Delhi
पहलवानों को मिला खाप पंचायत का साथ
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 4:09 PM IST

रोहतक: भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर हरियाणा के नामी पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. खिलाड़ियों को जहां कई विपक्षी नेताओं का समर्थन मिल रहा है, तो वहीं अब हरियाणा की खापें पहलवानों का साथ देने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. रोहतक से विभिन्न खाप पंचायतों के प्रतिनिधि दिल्ली जंतर मंतर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने सरकार को साफ चेतावनी दी है, कि यदि खिलाड़ियों के लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े तो वह पूरी तरह से तैयार हैं. पूरे हरियाणा के लोगों को भी इकट्ठा कर सकते हैं. इसलिए जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों का शोषण न करें और तुरंत उनकी मांगों को पूरा करें.

दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देकर बैठे देश के नामी पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें भी खुलकर सामने आ गई हैं. पहलवानों ने राजनीतिक दलों और खाप पंचायतों से समर्थन मांगा था. जिसको लेकर अब हरियाणा की खाप पंचायतों ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है. खाप प्रतिनिधियों का कहना है, कि खिलाड़ी देश की धरोहर होते हैं और अगर वे खिलाड़ी इंसाफ के लिए धरने पर बैठे तो यह शर्मनाक बात है.

उन्होंने कहा कि हम उनका पूरा सहयोग करेंगे, जिस तरह की उन्हें हमसे आवश्यकता होगी, वह पूरी की जाएगी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खाप प्रतिनिधि आज जंतर मंतर पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं. गठवाला खाप के प्रधान बलजीत मलिक ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया, आज वे इंसाफ के लिए फुटपाथ पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही.

शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज ना करना दिल्ली पुलिस के रवैये को भी जाहिर करता है, कि किस तरह से पुलिस के ऊपर भी कार्रवाई न करने का दबाव है. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को जाति और क्षेत्र में बांटने की कोशिश की जा रही है. जो बेहद शर्मनाक है और वे सरकार के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत का कहना है कि आज वे जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों से मिलेंगे और उनसे जानेंगे कि उन्हें किस तरह के समर्थन की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, कहा-प्रधानमंत्री उनके मन की बात भी सुने

अगर जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश से सभी सरपंच और पंचों का भी सहयोग लिया जाएगा. खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए आज सिर्फ खाप प्रतिनिधि जा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो खापों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से मौजिज लोगों को भी जंतर-मंतर पर ले जाया जाएगा. ताकि सरकार को मजबूर किया जा सके कि इन खिलाड़ियों को इंसाफ दे.

रोहतक: भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर हरियाणा के नामी पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. खिलाड़ियों को जहां कई विपक्षी नेताओं का समर्थन मिल रहा है, तो वहीं अब हरियाणा की खापें पहलवानों का साथ देने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. रोहतक से विभिन्न खाप पंचायतों के प्रतिनिधि दिल्ली जंतर मंतर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने सरकार को साफ चेतावनी दी है, कि यदि खिलाड़ियों के लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े तो वह पूरी तरह से तैयार हैं. पूरे हरियाणा के लोगों को भी इकट्ठा कर सकते हैं. इसलिए जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों का शोषण न करें और तुरंत उनकी मांगों को पूरा करें.

दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देकर बैठे देश के नामी पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें भी खुलकर सामने आ गई हैं. पहलवानों ने राजनीतिक दलों और खाप पंचायतों से समर्थन मांगा था. जिसको लेकर अब हरियाणा की खाप पंचायतों ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है. खाप प्रतिनिधियों का कहना है, कि खिलाड़ी देश की धरोहर होते हैं और अगर वे खिलाड़ी इंसाफ के लिए धरने पर बैठे तो यह शर्मनाक बात है.

उन्होंने कहा कि हम उनका पूरा सहयोग करेंगे, जिस तरह की उन्हें हमसे आवश्यकता होगी, वह पूरी की जाएगी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खाप प्रतिनिधि आज जंतर मंतर पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं. गठवाला खाप के प्रधान बलजीत मलिक ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया, आज वे इंसाफ के लिए फुटपाथ पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही.

शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज ना करना दिल्ली पुलिस के रवैये को भी जाहिर करता है, कि किस तरह से पुलिस के ऊपर भी कार्रवाई न करने का दबाव है. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को जाति और क्षेत्र में बांटने की कोशिश की जा रही है. जो बेहद शर्मनाक है और वे सरकार के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत का कहना है कि आज वे जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों से मिलेंगे और उनसे जानेंगे कि उन्हें किस तरह के समर्थन की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, कहा-प्रधानमंत्री उनके मन की बात भी सुने

अगर जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश से सभी सरपंच और पंचों का भी सहयोग लिया जाएगा. खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए आज सिर्फ खाप प्रतिनिधि जा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो खापों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से मौजिज लोगों को भी जंतर-मंतर पर ले जाया जाएगा. ताकि सरकार को मजबूर किया जा सके कि इन खिलाड़ियों को इंसाफ दे.

Last Updated : Apr 27, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.