ETV Bharat / state

संविधान के साथ खिलवाड़ करना बंद करे सरकार, विपक्ष मजबूती से निभाएगा अपनी भूमिका: दीपेंद्र हुड्डा - बी आर अम्बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

वीरवार को हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार संविधान से छेड़छाड़ बंद कर दे.

MP Deepender Hooda on Indian Constitution
संविधान के साथ खिलवाड़ करना बंद करे सरकार
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:59 PM IST

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां पर आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने एकलव्य युवा संगठन की ओर से आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और उसकी मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बाबा साहब के संविधान के साथ खिलवाड़ न करे. संविधान के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और संविधान की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को हमेशा दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत में 14 अप्रैल को होने वाली बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत संविधान बचाओ रैली में पहुंचने और शामिल होने का भी न्योता दिया.

उन्होंने कहा कि कमजोर एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बाबा साहब का योगदान समाज के हर वर्ग और आने वाली हर पीढ़ी के लिए मिसाल रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय बाबा साहब के नाम पर राई, सोनीपत में डॉ. की स्थापना की गई थी.

कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का हब बनाया. लेकिन पिछले 9 साल में बीजेपी जेजेपी ने हर पैमाने पर नंबर-1 रहे हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, अपराध नशे-चिट्टे, शराब का हब बना दिया है. इसके अलावा केंद्र की यूपीए सरकार से उन्हें एम्स-2 बाढ़सा परिसर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान समेत कुल 11 और संस्थान मंजूर कराए ताकि लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलें और बड़ी संख्या में रोजगार भी मिले.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फसल खरीद की उठा पटक के बीच कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष को दी ये चुनौती

इतना ही नहीं, रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे मेगा प्रोजेक्ट भी मंजूर कराए थे. जो हरियाणा की मौजूदा गठबंधन सरकार के नकारेपन के चलते दूसरे प्रदेशों में चले गए. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, विधायक शकुंतला खटक, प्रो. वीरेंद्र सिंह, बलराम दांगी, संतलाल वाधवा, जगत सिंह काला, राजबीर समानिया, विष्णु चेयरमैन, जिला पार्षद सोनू, सुनील, राम किशन प्रधान, बलवान सिंह, बलजीत मलिक, अशोक मैना, अजय बिसला आदि मौजूद थे.

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां पर आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने एकलव्य युवा संगठन की ओर से आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और उसकी मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बाबा साहब के संविधान के साथ खिलवाड़ न करे. संविधान के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और संविधान की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को हमेशा दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत में 14 अप्रैल को होने वाली बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत संविधान बचाओ रैली में पहुंचने और शामिल होने का भी न्योता दिया.

उन्होंने कहा कि कमजोर एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बाबा साहब का योगदान समाज के हर वर्ग और आने वाली हर पीढ़ी के लिए मिसाल रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय बाबा साहब के नाम पर राई, सोनीपत में डॉ. की स्थापना की गई थी.

कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का हब बनाया. लेकिन पिछले 9 साल में बीजेपी जेजेपी ने हर पैमाने पर नंबर-1 रहे हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, अपराध नशे-चिट्टे, शराब का हब बना दिया है. इसके अलावा केंद्र की यूपीए सरकार से उन्हें एम्स-2 बाढ़सा परिसर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान समेत कुल 11 और संस्थान मंजूर कराए ताकि लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलें और बड़ी संख्या में रोजगार भी मिले.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फसल खरीद की उठा पटक के बीच कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष को दी ये चुनौती

इतना ही नहीं, रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे मेगा प्रोजेक्ट भी मंजूर कराए थे. जो हरियाणा की मौजूदा गठबंधन सरकार के नकारेपन के चलते दूसरे प्रदेशों में चले गए. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, विधायक शकुंतला खटक, प्रो. वीरेंद्र सिंह, बलराम दांगी, संतलाल वाधवा, जगत सिंह काला, राजबीर समानिया, विष्णु चेयरमैन, जिला पार्षद सोनू, सुनील, राम किशन प्रधान, बलवान सिंह, बलजीत मलिक, अशोक मैना, अजय बिसला आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.