रोहतक: बुधवार को हरियाणा के रोहतक में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने बीजेपी को निकमी सरकार बताते हुए निशाना साधा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार ने केवल पिछले 8 सालों से गरीब जनता को लूटने का काम किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को भी आंकड़ों का खेल बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग को और छोटे व्यापारियों को सरकार ने एक रुपये की भी रियायत नहीं दी. उन्होंने कहा कि देश का व्यापारी साढ़े आठ सालों से केवल लुट रहा है पिट रहा है.
सरकार से मंडल की मांग: बजरंग दास ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा की सरकार की गलत नीतियों की वजह से कई सारे अद्योग बंद हो चुके हैं. अब हरियाणा सरकार का भी बजट आने वाला है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस बार बजट में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. उन्होंने बिजली में 50 फीसदी सब्सिडी मांग भी की है. जो अनाज उगाना चाहते हैं उनको सस्ती जमीन दी जाए. साथ ही उन्होंने सरकार से ये भी मांग की है कि जो सरकारी मुलाजिम है उनको लाइसेंसे दिये जाए.
'बिना पैसे लिये सरकारी दफ्तरों में नहीं होता कोई काम': उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर कोई भी ऐसा सरकारी विभाग नहीं है, जहां बिना पैसे लिये कोई काम किया जाता हो. उन्होंने कहा कि खुले तौर पर सरकारी महकमों में पैसे खाने का काम किया जा रहा है. इस पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर उद्योग लगने चाहिए और लघु उद्योगों को बिना ब्याज लोन मिलना चाहिए.
मांग पूरी होने पर हर बेरोजगार को रोजगार देने का दावा: उन्होंने कहा कि, जो मैंने मांग की है अगर सरकार उसको पूरा करेगी तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि हरियाणा में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा. उन्होंने हरियाणा के सभी बेरोजगारों को राजगार देने का भी दावा किया. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार ने डेढ़ साल पहले प्रदेश के अंदर उद्योग के माध्यम से युवाओं को 75 फीसदी रोजगार देने को कहा था, लेकिन किसी को भी रोजगार मिला हो तो नाम गिनवा दो. उन्होंने कहा कि सरकार जुमलेबाजी छोड़कर जमीनी स्तर पर बात करें.
सीएम पर बजरंग दास का निशाना: बजरंग दास गर्ग ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं राय ले लूं, सभी सरकारें राय लेती हैं. जब बजट पेश होता है वित्त मंत्री से सभी से राय ली जाती है और राय लेकर ही बजट पेश करते हैं. अब राय तो ले ली उस पर अमल करना तो मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का काम है. आज वही मुख्यमंत्री है वही वित्त मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का करनाल दौरा: सीएम खट्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
व्यापार मंडल की चेतावनी: उन्होंने कहा कि हम व्यापारियों और उद्योग के लिये लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती. साथ ही उन्होंने खुले तौर पर ये भी कहा कि अगर किसी भी सरकारी कर्मचारी ने मेरे व्यापारियों को बेवजह तंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अपने दम पर अपनी मांगों के लिये लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है, इसमें कोई दोराय नहीं है.
व्यापारियों पर महंगाई की मांग: बजरंग दास ने कहा कि आज किसानों की ही तरह स्थिति हमारे व्यापारियों और उद्योग की है. आज हमारी चादर सफेद है और दुकानदार अंदर से खोखला है. उन्होंने कहा आज दुकानदारों के पास काम नहीं है, कमाई नहीं है. लेकिन खर्चे इतने ज्यादा हैं. इतना सारा टेक्स है, लाइसेंस फीस और 100 रुपये के प्रोडक्ट में 70-70 रुपये टेक्स लगाये गए हैं. पूरा जोड़ तोड़ कर लो फिर पत्ता चलता है.
ये भी पढ़ें: रोहतक ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामला: पुलिस ने तीन शूटर्स को किया गिरफ्तार, तीनों लॉरेंस गैंग से सदस्य