रोहतक: इनेलो पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सतीश नांदल को भाजपा संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सतीश नांदल को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की जगह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जाट बाहुल्य इलाका रोहतक में सतीश नांदल को बड़ी जिम्मेदारी देकर बीजेपी जाट वोटरों को साधने की तैयारी में है. सतीश नांदल ने संगठन को लेकर बदलाव के बाद हर जिम्मेदारी निभाने की बात कही है.
हरियाणा बीजेपी मिशन 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए इनेलो से 2019 में भाजपा में शामिल हुए सतीश नांदल को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में सतीश नंदल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कई संकेत हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार बीजेपी हर तरफ से मजबूत होने के बाद अब रोहतक में हर हाल में मजबूत होना चाहती है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ को तोड़ना चाहती है. पिछले दिनों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए थे.
चुनौतियां तो राजनीति में चलती रहती हैं. हमारी राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी और अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे. पार्टी की ड्यूटी अलग रहती है. पार्टी जहां काम करने का आदेश देती है वहां जाकर पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करते हैं. देश के साथ-साथ हरियाणा में कोई कांग्रेस का नाम लेने वाला नहीं है. इसका ताजा उदाहरण यह है कि देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनी. मिजोरम में बीजेपी के खाते में 17 फीसदी वोट आए. तेलंगाना में हमारी 8 सीटें आईं. इससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम करती है. उसी का परिणाम है कि जनता जनार्दन बीजेपी पर अपना विश्वास जताती है. आगे भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ऐसे ही परिणाम आएंगे. - सतीश नांदल, प्रदेश उपाध्यक्ष, हरियाणा बीजेपी
इसके साथ ही सतीश नांदल ने कहा कि राजनीति सर्वजातीय और सर्वधर्म सम्मेलन की तरह है. राजनीति एक ऐसा माध्यम है जिसमें हर किसी के मान-सम्मान का ध्यान रखा जाता है. जाति विशेष से ना तो अब तक किसी का काम हुआ है और ना ही कोई जाति विशेष की राजनीति कर सकता है. यह एक सतत प्रक्रिया है नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, नई कार्यकारिणी बनी है उसमें जिम्मेदारियां दी गई है. उन्हीं जिम्मेदारियों के तहत हमें भी जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस पर बरसे सतीश नांदल: भारतीय जनता पार्टी में रोटेशन चलता है. रोटेशन के तहत यहां साथी बदल जाते हैं. पहले वाले अच्छा काम करके जाते हैं दूसरे को मौका मिलता है. यह कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां सिर्फ मां-बेटे की चलती रहेगी. हरियाणा में उसी परिपाटी को भूपेंद्र हुड्डा निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में पैर जमाए बैठे हुए हैं. उन्होने ने आज तक दूसरे कार्यकर्ता को उभरने का मौका नहीं दिया है, जबकि बीजेपी में हर छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी की नई टीम का ऐलान, 4 महामंत्री, 7 उपाध्यक्ष बनाए गए
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नई टीम से भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देने की तैयारी में BJP, 45 पदाधिकारियों में 9 जाट