रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां में जुटी हैं. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस भले ही कह रही है कि वह पूरी तरह से तैयार है, लेकिन प्रदेश में पार्टी अभी तक संगठन विस्तार नहीं कर पाई है. पार्टी पर कहीं न कहीं गुटबाजी हावी है, जिसके चलते संगठन विस्तार में देरी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार के साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में 29 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहतक दौरे पर आ रहे हैं.
29 अक्टूबर को रोहतक दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 अक्टूबर को हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. बता दें कि 'आप' ने शहरों के बाद हरियाणा के गांवों और वार्डों में भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इस नई लिस्ट में ग्राम सचिव और वार्ड प्रधान नियुक्त किए गए हैं. इस लिस्ट में 6500 से ज्यादा पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं.
10 लोकसभा सीट और 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि पार्टी 2024 में सभी 10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के हर गांव और शहर के वार्ड तक पहुंच चुकी है. इन जगहों पर 21-21 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. अभी तक आम आदमी पार्टी 11,000 पदाधिकारियों को नियुक्त कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bhiwani: देश को वन नेशन वन इलेक्शन की नहीं बल्कि वन नेशन वन एजुकेशन की जरूरत- केजरीवाल
'लोकसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन': सुशील गुप्ता ने बताया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए किया गया है, न कि विधानसभा चुनाव के लिए. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे के साथ ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
हरियाणा में कांग्रेस संगठन विस्तार में देरी: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि करीब पिछले 9 साल से हरियाणा कांग्रेस संगठन का विस्तार अभी तक नहीं कर पाई है. संगठन विस्तार को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को कांग्रेस पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट सौंप दी गई है. जानकारी के अनुसार हर जिले से अध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदारों के नाम दिए गए हैं. बावजूद इसके अभी तक संगठन विस्तार पर अंतिम फैसला नहीं आया है. इसके पीछे यह कारण माना जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा ग्रुप और रणदीप हुड्डा, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ग्रुप के बीच कहीं ना कहीं मतभेद माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने की हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत, केजरीवाल बोले- बिजली के मुद्दे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव