ETV Bharat / state

फेसबुक पर गर्लफ्रेंड से दोस्ती करने वाले को गैंगस्टर ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - etv bharat haryana news

Rohtak Crime News: रोहतक में एक युवक की कुछ लोगों ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Gangster Arrested in Rohtak) किया है.

gangster-arrested-in-rohtak-for-murder
फेसबुक पर गर्लफ्रेंड से दोस्ती करने वाले को गैंगस्टर ने उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:32 PM IST

रोहतक: हरियाणा के जिले रोहतक में फेसबुक पर युवती से दोस्ती और उसके बाद हुई हत्या (Youth Murder in Rohtak) के मामले में पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुआ आरोपी पहले से ही एक दूसरे मामले में पानीपत जेल में बंद था. पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस हत्या का एक अन्य आरोपी नवंबर में गिरफ्तार हो चुका है.

बता दें कि मकड़ौली कलां का संदीप 16 अगस्त 2020 को घर से खरखौदा जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सदर पुलिस स्टेशन ने 28 अगस्त को संदीप की मां बलवंती की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. हालांकि बाद में संदीप का शव यूपी के गौतमबुद्ध नगर के दादरी में बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी.

फिलहाल पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी नवीन उर्फ छोटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. नवीन का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन अपराध के करीब 20 केस दर्ज हैं. वह यूपी के गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद था. पुलिस ने नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में छोटा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था.

रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा के प्रभारी नरेश राठी ने बताया कि इस हत्याकांड में सोनीपत के चिटाना गांव के विकास उर्फ विक्की का नाम भी सामने आया था. पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हालिस कर विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल वह किसी अन्य वारदात के सिलसिले में पानीपत जेल में बंद था. पुलिस ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या के मामले में पहले पकड़े गए नवीन उर्फ छोटा गैंग का सक्रिय सदस्य है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से चुराया आठ हजार लीटर तेल, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग काबू

फेसबुक पर युवती से हुई थी दोस्ती: पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि नवीन उर्फ छोटा की यूपी की एक युवती से दोस्ती थी. कुछ समय बाद संदीप की दोस्ती भी उसी युवती से फेसबुक के जरिए हो गई. संदीप ने नवीन को ही रास्ते से हटाने के लिए युवती के साथ मिलकर प्लान बनाया. युवती ने फोन करके नवीन को रोहतक में बुला लिया, लेकिन नवीन खुद नहीं गया. अपने किसी साथी को युवती को लेने भेज दिया.
ये पढ़ें- कुपवाड़ा में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नवीन को संदीप के प्लान के बारे में पता चल गया था. नवीन ने युवती से व्हाटस अप पर संदीप से बात करके आने को कहा. युवती के कहने पर संदीप खरखौदा में केएमपी के पास पहुंचा. जहां पर नवीन व उसके साथी संदीप को अपने साथ ले गए. बाद में नवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप को यूपी के दादरी नहर के पास पानी में डुबाकर हत्या कर दी. वहीं पर शव को फेंककर फरार हो गए थे. सोनीपत के चिटाना गांव के विकास उर्फ विक्की भी इस हत्याकांड में शामिल रहा था.

ये भी पढ़ें-Panchkula Crime News: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, ताला तोड़कर घर से साफ की थी ज्वैलरी और नकदी

नोएडा एसआईटी ने किया था गिरफ्तार: भैंसवाल कलां के कुख्यात बदमाश नवीन उर्फ छोटा को नोएडा एसआईटी ने 8 अक्टूबर को नोएडा से गिरफ्तार किया था. नवीन ने वर्ष 2015 में 'गदर' नाम से गिरोह बनाया था. गिरोह में हरियाणा और यूपी के 200 से अधिक बदमाश हैं. उसने वर्ष 2007 में पहली हत्या की थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस कुख्यात बदमाश ने ज्यादातर हत्या पानी में डुबोकर या फिर शराब में जहर मिलाकर की हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के जिले रोहतक में फेसबुक पर युवती से दोस्ती और उसके बाद हुई हत्या (Youth Murder in Rohtak) के मामले में पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुआ आरोपी पहले से ही एक दूसरे मामले में पानीपत जेल में बंद था. पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस हत्या का एक अन्य आरोपी नवंबर में गिरफ्तार हो चुका है.

बता दें कि मकड़ौली कलां का संदीप 16 अगस्त 2020 को घर से खरखौदा जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सदर पुलिस स्टेशन ने 28 अगस्त को संदीप की मां बलवंती की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. हालांकि बाद में संदीप का शव यूपी के गौतमबुद्ध नगर के दादरी में बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी.

फिलहाल पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी नवीन उर्फ छोटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. नवीन का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन अपराध के करीब 20 केस दर्ज हैं. वह यूपी के गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद था. पुलिस ने नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में छोटा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था.

रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा के प्रभारी नरेश राठी ने बताया कि इस हत्याकांड में सोनीपत के चिटाना गांव के विकास उर्फ विक्की का नाम भी सामने आया था. पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हालिस कर विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल वह किसी अन्य वारदात के सिलसिले में पानीपत जेल में बंद था. पुलिस ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या के मामले में पहले पकड़े गए नवीन उर्फ छोटा गैंग का सक्रिय सदस्य है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से चुराया आठ हजार लीटर तेल, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग काबू

फेसबुक पर युवती से हुई थी दोस्ती: पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि नवीन उर्फ छोटा की यूपी की एक युवती से दोस्ती थी. कुछ समय बाद संदीप की दोस्ती भी उसी युवती से फेसबुक के जरिए हो गई. संदीप ने नवीन को ही रास्ते से हटाने के लिए युवती के साथ मिलकर प्लान बनाया. युवती ने फोन करके नवीन को रोहतक में बुला लिया, लेकिन नवीन खुद नहीं गया. अपने किसी साथी को युवती को लेने भेज दिया.
ये पढ़ें- कुपवाड़ा में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नवीन को संदीप के प्लान के बारे में पता चल गया था. नवीन ने युवती से व्हाटस अप पर संदीप से बात करके आने को कहा. युवती के कहने पर संदीप खरखौदा में केएमपी के पास पहुंचा. जहां पर नवीन व उसके साथी संदीप को अपने साथ ले गए. बाद में नवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप को यूपी के दादरी नहर के पास पानी में डुबाकर हत्या कर दी. वहीं पर शव को फेंककर फरार हो गए थे. सोनीपत के चिटाना गांव के विकास उर्फ विक्की भी इस हत्याकांड में शामिल रहा था.

ये भी पढ़ें-Panchkula Crime News: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, ताला तोड़कर घर से साफ की थी ज्वैलरी और नकदी

नोएडा एसआईटी ने किया था गिरफ्तार: भैंसवाल कलां के कुख्यात बदमाश नवीन उर्फ छोटा को नोएडा एसआईटी ने 8 अक्टूबर को नोएडा से गिरफ्तार किया था. नवीन ने वर्ष 2015 में 'गदर' नाम से गिरोह बनाया था. गिरोह में हरियाणा और यूपी के 200 से अधिक बदमाश हैं. उसने वर्ष 2007 में पहली हत्या की थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस कुख्यात बदमाश ने ज्यादातर हत्या पानी में डुबोकर या फिर शराब में जहर मिलाकर की हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.