रोहतकः पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध पर कटाक्ष किया है. बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि जिसको विरोध करना है वे विरोध करेंगे. ये संसोधन है जो दोनों सदनों में अच्छे बहुमत से पास हुआ है. उन्होंने कहा कि देश हित मे कुछ चीजें ऐसी है, जो पहले नजर नहीं आती, जब उसका क्रियावन होता है उसका पता चलता है.
विरोध के बाद सब करेंगे समर्थन- बीरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले भी वैट और जीएसटी के लागू होने को लेकर विपक्ष ने जमकर विरोध किया था. लेकिन पहले जो विरोध करते हैं उसे बाद में पता चलता है वो ठीक था. उन्होंने कहा कि आज जनता भी जीएसटी और वेट को लेकर संतुष्ट है और सब ठीक है. इसी तरह सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहा विरोध भी जल्द शांत हो जाएगा और लोग इसके समर्थन में आ जाएंगे.
बीजेपी का जागरुकता अभियान
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस जनता को बरगलाने का काम कर रही है क्योंकि प्रदर्शन कर रहे लोगों को तो पता ही नहीं प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए बीजेपी अब रैली और जनसभाओं के जरिए जनता को जागरूक करने का काम कर रही है. ताकि लोगों को पता चले कि सीएए और एनआरसी किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि जनता के साथ है.
ये भी पढ़ेंः हुड्डा को हरवाने के लिए सोनीपत लोकसभा से दिग्विजय को लड़ाया गया था चुनाव: जगबीर मलिक
जेजेपी में चल रहे विवाद को देखना हमारा काम नहीं- बीरेंद्र सिंह
वहीं बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का आंतरिक मामला है और जिसकी पार्टी टूटने का डर हो वो उसे देखना चाहिए, ये देखना हमारी पार्टी का काम नहीं है. वहीं विधायक गौतम द्वारा अपनी ही पार्टी के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर आरोप लगाए जाने पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि ये उनका आपसी मामला है अगर वो ठीक कर सके तो करें नहीं तो नुकसान उन्हीं का है.