रोहतक: बात महिलाओं की होती है तो सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का आता है. हमारी टीम ने भी रोहतक की महिलाओं से सुरक्षा संबंधित सवाल किए. महिलाओं का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाए हैं. महिलाएं रोजमर्रा की सुविधाओं से भी परेशान हैं. कुछ महिलाओं का कहना है कि जो आज वोट मांगने आते हैं वो जीतने के बाद दिखते भी नहीं है. कोठी पर जाते हैं और ये कह कर भेज दिया जाता है कि आज नेता जी घर नहीं हैं.
वहीं रोहतक की महिलाओं ने आधारभूत सुविधाओं का मुद्दा भी उठाया. उनका कहना है कि किसी भी तरह से उन्हें सुविधा नहीं दी जाती है. 10-12 साल से शहर में घर होने के बावजूद राशन कार्ड तक नहीं बनाया गया है. बाकी योजनाओं का लाभ वो किस आधार पर ले सकेंगी. यही नहीं महिलाओं ने ये भी माना कि सरकार जिसकी भी हो, महंगाई पर लगाम नहीं लगी है. शुरू से अब तक मंहगाई आसमान छूती रही है. घर का बजट चलाना भी मुश्किल हुआ है, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों से कहीं ना कहीं संतुष्ट हैं. देखिए रिपोर्ट-