ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: कलयुगी पिता ने की नहर में डुबोकर 6 साल के मासूम की हत्या, होश उड़ा देगी हत्या की वजह - रोहतक में हत्या

रोहतक में गांव बोहर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला सामने आया है. जिसमें एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे की निर्मम हत्या कर दी. 6 साल के मासूम को आखिर क्यों एक पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया. इस खबर में विस्तार से जानें...(Rohtak Crime News)

father killed son In Rohtak Bohar Village
रोहतक में पिता ने की बेटे की हत्या
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 11:13 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 6:20 AM IST

पुलिस ने किया मामले को खुलासा

रोहतक: हरियाणा में जिला रोहतक के गांव बोहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपने 6 साल के बच्चे को नहर में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बच्चा 6 दिन पहले घर से लापता हो गया था. जिसके बाद पिता ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस जांच में अब खुलासा हुआ है कि बच्चे का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसी का पिता है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस ने किया ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, पूरे प्रदेश में 16 वारदात का खुलासा

बोहर गांव के रहने वाले आरोपी सुनील और उसकी पत्नी के दो बेटे दीपांशु और मयंक थे. आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसका अपने पति के साथ विवाद रहता था. लड़ाई की मुख्य वजह अक्सर यही होती थी कि सुनील अपने बड़े बेटे दीपांशु से ही ज्यादा प्यार करता है. लड़ाई करते हुए गुस्से में कभी कभार सुनील अपनी पत्नी को कहता था कि अगर ऐसी ही बात है, तो वो इस जड़ को ही खत्म कर देगा, लेकिन पत्नी ने कभी उसे गंभीरता से नहीं लिया.

जांच अधिकारी शुभम ने बताया कि 5 अगस्त को उन्हें बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. उसके पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. 6 साल के बच्चे की चप्पल घर से करीब 2 किमी. दूर नहर के किनारे मिली थी. गोताखोरों की टीम ने नहर में बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल पाया था. हालांकि पुलिस ने लगातार जांच को जारी रखा. जिसके बाद 7 अगस्त को दीपांशु का शव झज्जर जिले में बेरी के पास मिला.

इस मामले में पुलिस जांच करने में जुटी हुई थी. मामले में जांच को तेजी से आगे बढ़ाया तो, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जिसमें आरोपी पिता सुनील अपने बेटे दीपांशु को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा, लेकिन जब वह लौटा तो दीपांशु उसके साथ नहीं था. पुलिस ने जब पूछताछ के लिए पिता सुनील को हिरासत में लिया तो मामले की पूरी सच्चाई सबके सामने आ गई.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: होटल में कमरा किराये पर लेकर चोरी, 2 टीवी, कैमरा और नकदी चुराकर चोर फरार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसी ने अपने बेटे की हत्या की है. जिससे वह बहुत ज्यादा प्यार करता था. फिलहाल सुनील पुलिस हिरासत में है और एक दिन की पुलिस रिमांड पर अभी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते सुनील ने ही अपने 6 साल के बेटे को नहर में डुबोकर जान से मार दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच जारी है.

पुलिस ने किया मामले को खुलासा

रोहतक: हरियाणा में जिला रोहतक के गांव बोहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपने 6 साल के बच्चे को नहर में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बच्चा 6 दिन पहले घर से लापता हो गया था. जिसके बाद पिता ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस जांच में अब खुलासा हुआ है कि बच्चे का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसी का पिता है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस ने किया ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, पूरे प्रदेश में 16 वारदात का खुलासा

बोहर गांव के रहने वाले आरोपी सुनील और उसकी पत्नी के दो बेटे दीपांशु और मयंक थे. आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसका अपने पति के साथ विवाद रहता था. लड़ाई की मुख्य वजह अक्सर यही होती थी कि सुनील अपने बड़े बेटे दीपांशु से ही ज्यादा प्यार करता है. लड़ाई करते हुए गुस्से में कभी कभार सुनील अपनी पत्नी को कहता था कि अगर ऐसी ही बात है, तो वो इस जड़ को ही खत्म कर देगा, लेकिन पत्नी ने कभी उसे गंभीरता से नहीं लिया.

जांच अधिकारी शुभम ने बताया कि 5 अगस्त को उन्हें बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. उसके पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. 6 साल के बच्चे की चप्पल घर से करीब 2 किमी. दूर नहर के किनारे मिली थी. गोताखोरों की टीम ने नहर में बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल पाया था. हालांकि पुलिस ने लगातार जांच को जारी रखा. जिसके बाद 7 अगस्त को दीपांशु का शव झज्जर जिले में बेरी के पास मिला.

इस मामले में पुलिस जांच करने में जुटी हुई थी. मामले में जांच को तेजी से आगे बढ़ाया तो, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जिसमें आरोपी पिता सुनील अपने बेटे दीपांशु को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा, लेकिन जब वह लौटा तो दीपांशु उसके साथ नहीं था. पुलिस ने जब पूछताछ के लिए पिता सुनील को हिरासत में लिया तो मामले की पूरी सच्चाई सबके सामने आ गई.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: होटल में कमरा किराये पर लेकर चोरी, 2 टीवी, कैमरा और नकदी चुराकर चोर फरार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसी ने अपने बेटे की हत्या की है. जिससे वह बहुत ज्यादा प्यार करता था. फिलहाल सुनील पुलिस हिरासत में है और एक दिन की पुलिस रिमांड पर अभी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते सुनील ने ही अपने 6 साल के बेटे को नहर में डुबोकर जान से मार दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच जारी है.

Last Updated : Aug 10, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.