रोहतक: सर छोटूराम की जयंती का कार्यक्रम रविवार को छोटूराम पार्क में किया गया. इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार भाषण दे रहे थे. बताया जा रहा है कि वे अपनी सरकार का गुणगान कर रहे थे. इस बात से वहां मौजूद बुजुर्ग किसान नाराज हो गया. जिसके कारण मंत्री जी को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा.
बुजुर्ग किसान ने खड़े हो कर मंत्री कृष्ण लाल पंवार का विरोध करना शुरु कर दिया. मंत्री के समझाने पर भी वह शांत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान मंत्री कृष्ण लाल पंवार के द्वारा की जा रही सरकार के 4 साल के कामों के गुणगान से नराज हो गया था. बुजुर्ग किसान ने कहा कि आप केवल सर छोटूराम से संबंधित बात करें.
वहीं मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि छोटूराम ने अपने जीवनकाल में किसान और मजदूर की भलाई के लिए संघर्ष किया और किसानों का हक दिलाने के लिए काम किया. बता दें, उन्होंने कहा कि किसानों को 6000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे बढ़ाकर 12000 रूपये प्रति एकड़ किया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. निगम चुनाव के दौरान ट्रेलर दिखाया था, लेकिन जींद उपचुनाव में पूरी पिक्चर दिखा दी, भाजपा दोबारा से केन्द्र और प्रदेश में कमल जीतेगी. बता दें कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के अलावा सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और विधायक प्रेमलता ने शिरकत की.