ETV Bharat / state

BJP मंत्री कर रहे थे सरकार का गुणगान, भड़का किसान बोला- सिर्फ छोटूराम पर बात करो - सर छोटूराम जयंती

बताया जा रहा है कि वे अपनी सरकार का गुणगान कर रहे थे. इस बात से वहां मौजूद बुजुर्ग किसान नाराज हो गया. जिसके कारण मंत्री जी को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा.

नाराज किसान
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 6:58 PM IST

रोहतक: सर छोटूराम की जयंती का कार्यक्रम रविवार को छोटूराम पार्क में किया गया. इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार भाषण दे रहे थे. बताया जा रहा है कि वे अपनी सरकार का गुणगान कर रहे थे. इस बात से वहां मौजूद बुजुर्ग किसान नाराज हो गया. जिसके कारण मंत्री जी को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा.

बुजुर्ग किसान ने खड़े हो कर मंत्री कृष्ण लाल पंवार का विरोध करना शुरु कर दिया. मंत्री के समझाने पर भी वह शांत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान मंत्री कृष्ण लाल पंवार के द्वारा की जा रही सरकार के 4 साल के कामों के गुणगान से नराज हो गया था. बुजुर्ग किसान ने कहा कि आप केवल सर छोटूराम से संबंधित बात करें.

सर छोटूराम की जयंती का कार्यक्रम रविवार को छोटूराम पार्क में किया
undefined

वहीं मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि छोटूराम ने अपने जीवनकाल में किसान और मजदूर की भलाई के लिए संघर्ष किया और किसानों का हक दिलाने के लिए काम किया. बता दें, उन्होंने कहा कि किसानों को 6000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे बढ़ाकर 12000 रूपये प्रति एकड़ किया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. निगम चुनाव के दौरान ट्रेलर दिखाया था, लेकिन जींद उपचुनाव में पूरी पिक्चर दिखा दी, भाजपा दोबारा से केन्द्र और प्रदेश में कमल जीतेगी. बता दें कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के अलावा सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और विधायक प्रेमलता ने शिरकत की.

रोहतक: सर छोटूराम की जयंती का कार्यक्रम रविवार को छोटूराम पार्क में किया गया. इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार भाषण दे रहे थे. बताया जा रहा है कि वे अपनी सरकार का गुणगान कर रहे थे. इस बात से वहां मौजूद बुजुर्ग किसान नाराज हो गया. जिसके कारण मंत्री जी को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा.

बुजुर्ग किसान ने खड़े हो कर मंत्री कृष्ण लाल पंवार का विरोध करना शुरु कर दिया. मंत्री के समझाने पर भी वह शांत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान मंत्री कृष्ण लाल पंवार के द्वारा की जा रही सरकार के 4 साल के कामों के गुणगान से नराज हो गया था. बुजुर्ग किसान ने कहा कि आप केवल सर छोटूराम से संबंधित बात करें.

सर छोटूराम की जयंती का कार्यक्रम रविवार को छोटूराम पार्क में किया
undefined

वहीं मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि छोटूराम ने अपने जीवनकाल में किसान और मजदूर की भलाई के लिए संघर्ष किया और किसानों का हक दिलाने के लिए काम किया. बता दें, उन्होंने कहा कि किसानों को 6000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे बढ़ाकर 12000 रूपये प्रति एकड़ किया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. निगम चुनाव के दौरान ट्रेलर दिखाया था, लेकिन जींद उपचुनाव में पूरी पिक्चर दिखा दी, भाजपा दोबारा से केन्द्र और प्रदेश में कमल जीतेगी. बता दें कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के अलावा सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और विधायक प्रेमलता ने शिरकत की.

प्रदेश के परिवहन मंत्री का बयान।
प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नही।
निगम चुनाव में  ट्रेलर दिखाया था आपैर जीन्द उपचुनाव में पिक्चर दिखा दी।
भाजपा लोकसभा व विधानसभा दोनो ही चुनाव  जीतेगी।
केन्द्र व हरियाणा में  दोनों जगह भाजपा दोबारा सरकार बनायेगी।
इनेलो जजपा की कलह पर कहा ये उनके घर की लडाई है।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री के भाषण पर हुआ विवाद।
सरकार के 4 साल के विकास पर एक ग्रामीण ने किया विरोध।
कहा सरकार का गुणगान नही केवल सर छोटूराम पर ही प्रकाश डालंे।
एंकर रीड- सर छोटूराम की जयंती आज रोहतक में छोटूराम पार्क में मनाई गई जिसमें  प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व विधायक प्रेमलता ने शिरक्त की।
वीओ1- सर छोटूराम की जयंती पर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने  कहा कि व0े सर छोटूराम को नमन करते है। सर छोटूराम ने अपने  जीवनकाल में किसान व मजदूर की भलाई के लिये संघर्ष किया और किसानों का हक दिलाने  के लिये  काम किया। सर छोटूराम की सोच थी कि किसान कैसे आगे बढे उनकी उस सोच को  आगे बढाने का काम देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। पूरे देश में किसान की लागत मूल्य का डेढ गुण एमएस पी किसानोंको  देक किया।
वीओ2-  आज पूरे देश में गन्ने का सर्वाधिक मूल्य हरियाणा में है। किसानों की जो फसयल बर्बाद होती थी  उसका किसानों को  6000 रूपये प्रति एकड के हिसाब से मुआवजा मिलता था लेकिन भाजपा सरकार ने उसे बढाकर 12000 रूप्ये  प्रति एकड किया। प्रदेश में विपक्ष नामकी कोई चीज नही है। निगम चुनाव के  दौरान ट्रेलर दिखाया था लेकिन जीन्द उपचुनाव में पूरी पिक्चर दिखा दी। भाजपा दोबारा से केन्द्र  और प्रदेश में कमल खिालायेगी। वहीं इनेला व जजप की लडाई पर कहा कि  ये उनके घर की लडाई है।
बाईट- कृष्ण लाल पंवार परिवहन मंत्री।
वीओ3- वही कार्यक्रम के दौरान  परिवहन मंत्री द्वारा सरकार के 4 साल के गुणगान पर एक ग्रामीण भडक गया और उन्होंने कहा कि आप केवल सर छोटूराम से संबंधित बात करे ।
बाईट- हरिसिंह ग्रामीण।

Download link 
https://we.tl/t-80gVAalVF0
4 files 
ROHTAK CHOTTU RAM JAYANTI SHOTS-1.mp4 
ROHTAK CHOTTU RAM JAYANTI BYTE HARISINGH VILLAGER.mp4 
ROHTAK CHOTTU RAM JAYANTI SHOTS-2.mp4 
ROHTAK CHOTTU RAM JAYANTI BYTE KRISHAN LAL PANWAR MINISTER STATE.mp4 

dinesh kaushik
9992508123,
9992508223,
9466553123,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.