रोहतक: झज्जर जिले के महराना गांव के एक युवक-युवती ने आर्य समाज मंदिर में शादी के लिए फर्जीवाड़ा कर डाला. अपने ही गांव के एक युवक के आधार कार्ड की फोटो कॉपी कर दूसरे व्यक्ति को बतौर गवाह प्रस्तुत कर दिया. यह शादी करीब 3 सप्ताह पहले ही हुई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दी गई. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में सोमवार रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
झज्जर जिला के महाराना गांव के विकास का कहना है कि 14 मार्च 2023 को उसी के गांव के राहुल व नेहा ने रोहतक की चिन्योट कॉालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. बाद में उसे पता चला कि इस शादी में उसे बतौर गवाह दिखाया गया है. दरअसल उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी का इस्तेमाल हुआ है. सच्चाई का पता करने के लिए विकास कोर्ट परिसर स्थित एक वकील के चैंबर में पहुंचा. वहां पर पता चला कि राहुल व नेहा ने उसके आधार की फोटो कॉपी का इस्तेमाल कर किसी दूसरे आदमी को उसकी जगह खड़ा कर बतौर गवाह हस्ताक्षर कराए.
इस बारे में जब राहुल से बातचीत की तो उसने माना कि अपने किसी दोस्त को उसकी जगह खड़ा कर दिया था. इस दौरान फर्जी हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल किया गया. विकास के मुताबिक राहुल ने इस संबंध में पुलिस को सूचित करने पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि विकास इस धमकी से नहीं डरा और आर्य नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दे दी.
शिकायत के साथ उसने अपने आधार कार्ड की कॉपी और राहुल व नेहा का मेरिज सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया. विकास का कहना है कि राहुल व नेहा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गांव में उसकी छवि खराब करने का प्रयास किया है. विकास ने पुलिस को दी शिकायत में अरूण कुमार नाम के एक युवक का भी जिक्र किया है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- एमपी की महिला खिलाड़ी से रेप के दोषी कोच को 10 साल की सजा, 2018 में दर्ज हुआ था केस