रोहतक: सोमवार को एक युवक की इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाकर पैसे मांगने के मामले में अर्बन स्टेट थाना रोहतक में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. युवक ने बताया कि 2 दिन पहले ही इस बात का पता चला तो आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित के अनुसार आरोपी इंस्टाग्राम पर उसकी फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा था. किसी जानकार ने सूचना दी तो पता चला और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
रोहतक के सेक्टर 3 में रहने वाले संजय राठी के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित को 2 दिन पहले पता चला तो अर्बन स्टेट थाना में मामला दर्ज करवाया गया. पीड़ित ने यह भी बताया कि मेरे अनेक दोस्तों से फेक आईडी के माध्यम से पैसे मांगे गए हैं. तो उनमें से मेरे पास फोन आया. जिसके बाद मुझे इस बात का पता चला है.
जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 के रहने वाले संजय राठी ने अर्बन स्टेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, कि उसकी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई गई थी. जिसके बाद उसके दोस्त रवि कादयान, डॉक्टर अश्विनी और राज्यपाल कौशिक के पास मैसेज भेज कर पैसे की मांग की गई थी. जिसके बाद मेरे दोस्तों का मेरे पास फोन आया और पैसे मांगने की वजह पूछी गई. जिसके बाद मुझे पता चला तो मैंने अज्ञात युवक के खिलाफ हार्वेस्टर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
वहीं दूसरी ओर अर्बन एस्टेट अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना कर लोगो से पैसे मांगे जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इस तरह की फेक आईडी बनाने वाले लोगों से सावधान रहें. अगर किसी के साथ फ्रॉड होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दें.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने में जुटा प्रशासन, ऑपरेशन आक्रमण 5 के तहत अपराधियों पर शिकंजा