रोहतक: हरियाणा के रोहतक में रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के दुर्गा भवन मंदिर के पास हीरा पन्ना कांप्लेक्स के एक दुकानदार से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने को लेकर एक कॉल आई. रंगदारी मांगने वाले ने कॉल के जरिए व्यापार में भी हिस्सेदारी मांगी. यह कॉल अंबाला जेल से करने का दावा किया गया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर मंगलवार रात को केस दर्ज कर लिया है.
गुरुचरणपुरा रोहतक के रहने वाले पंकज नागपाल की दुर्गा भवन मंदिर के पास हीरा पन्ना कांप्लेक्स रोहतक में चिराग दी चाप के नाम से एक दुकान है. पीड़ित के मुताबिक 11 फरवरी को वे अपनी दुकान पर मौजूद थे. इसी दौरान एक मोबाइल नंबर से उनके पास से एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि वह अंबाला जेल से बोल रहा है. उसके ठिकाने पर 30 लाख रुपये पहुंचा दे. फिर कॉल करने वाले ने कहा कि वह पंकज के ठिकाने को जानता है.
यह भी पढ़ें-रोहतक में बन रही है नई हाई सिक्योरिटी जेल, हार्डकोर क्रिमिनल रखे जाएंगे
पीड़ित ने बताया कि रंगदारी मांगने वाला उससे दुकान का हिस्सा भेजने को कहा, इसके बाद कॉल कट गई. यह कॉल आने के बाद पंकज नागपाल घबरा गया. घर पहुंचकर यह बात उसने अपने परिजनों को बताई. अपने मित्रों से भी इस बात का जिक्र किया. फिर मंगलवार को पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में पंकज का कहना है कि कॉल करने वाले के संबंध में जानकारी जुटाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 384 के तहत केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि रंगदारी के मामले को लेकर भी एक दिन पहले सुनारिया चौक के एक दुकानदार को भी धमकी मिली थी. पहले इस दुकानदार से 10 लाख रूपये रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में केस दर्ज हुआ था.