ETV Bharat / state

कार में लिफ्ट देकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष की लगी मिली नंबर प्लेट - लिफ्ट देकर बुजुर्ग पर चालक ने किया हमला

रोहतक में अपनी पत्नी की पेंशन बनवाकर वापस घर लौट रहे बुजुर्ग को एक गाड़ी चालक ने लिफ्ट दे दी. जिसके बाद उसने गाड़ी को रॉन्ग साइड ले गया. तो बुजुर्ग ने इस बात का विरोध किया. जिसके बाद चालक ने गाड़ी में ही बुजुर्ग की पिटाई कर दी. उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोटें मारी.

assault on elderly person in Rohtak Gudiyani Village
लिफ्ट देकर बुजुर्ग पर चालक ने किया हमला
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:01 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक बुजुर्ग को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया. जब एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की पेंशन बनवा कर वापस घर लौट रहे थे. जो कि लिफ्ट लेकर गाड़ी में सवार हुए थे. वहीं, ड्राइवर ने गलत दिशा में कार को मोड़ दिया. बुजुर्ग ने जब विरोध किया कि गाड़ी को गलत दिशा में क्यों मोड़ दिया तो, आरोपी ने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट पर चोट मारी. इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई. लेकिन आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फरार आरोपी की गाड़ी पर कांग्रेस कमेटी की महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान का भी नाम लिखा हुआ है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल सत्तार जिला रेवाड़ी में गांव गुड़ियानी के रहने वाले हैं. पुलिस को बुजुर्ग ने मामले की शिकायत दी. उन्होंने शिकायत में बताया कि रेवाड़ी शहर में वो अपनी पत्नी की पेंशन बनवाने के लिए गए थे. बावल चौक से एक ऑटो IOC चौक तक पहुंचा.

यहां पर बावल चौक जाने के लिए इंतजार कर रहा था. तभी बावल की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की होंडा अमेज कार बुजुर्ग के पास आकर रुकी. जिस गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी और आगे नंबर प्लेट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राजस्थान कमेटी का नाम लिखा हुआ था. आरोपी कार चालक ने बुजुर्ग को लिफ्ट दे दी. पीड़ित ने बताया, कि बावल चौक की तरफ जाने की बजाय वापस बाईपास की तरफ कार को मोड़ दिया. विरोध किया तो आरोपी ने पहले मारपीट की फिर उसे गाड़ी में ही दबोच लिया. जिसके बाद बुजुर्ग ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां पर भीड़ एकत्र हो गई.

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर जीजा की फोटो लगाकर साले से ठगे 52 हजार रुपये, ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

पीड़ित ने बताया है कि कार चालक शराब के नशे में था. जब मैंने विरोध किया था, तो उसने गाड़ी की पिछली सीट पर मुझे लेटाकर बहुत पीटा और मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी चोट मारी. फिर मैंने शोर मचाया तो आसपास लोग इकट्ठे हो गए. तब तक आरोपी अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया था. कार पर आगे की तरफ कांग्रेस नेता का बोर्ड भी लगा हुआ है. आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव आमोठ का रहने वाला ओमबीर है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक आरोपी का कोई भी सुराग नहीं लगा है.

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक बुजुर्ग को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया. जब एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की पेंशन बनवा कर वापस घर लौट रहे थे. जो कि लिफ्ट लेकर गाड़ी में सवार हुए थे. वहीं, ड्राइवर ने गलत दिशा में कार को मोड़ दिया. बुजुर्ग ने जब विरोध किया कि गाड़ी को गलत दिशा में क्यों मोड़ दिया तो, आरोपी ने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट पर चोट मारी. इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई. लेकिन आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फरार आरोपी की गाड़ी पर कांग्रेस कमेटी की महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान का भी नाम लिखा हुआ है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल सत्तार जिला रेवाड़ी में गांव गुड़ियानी के रहने वाले हैं. पुलिस को बुजुर्ग ने मामले की शिकायत दी. उन्होंने शिकायत में बताया कि रेवाड़ी शहर में वो अपनी पत्नी की पेंशन बनवाने के लिए गए थे. बावल चौक से एक ऑटो IOC चौक तक पहुंचा.

यहां पर बावल चौक जाने के लिए इंतजार कर रहा था. तभी बावल की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की होंडा अमेज कार बुजुर्ग के पास आकर रुकी. जिस गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी और आगे नंबर प्लेट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राजस्थान कमेटी का नाम लिखा हुआ था. आरोपी कार चालक ने बुजुर्ग को लिफ्ट दे दी. पीड़ित ने बताया, कि बावल चौक की तरफ जाने की बजाय वापस बाईपास की तरफ कार को मोड़ दिया. विरोध किया तो आरोपी ने पहले मारपीट की फिर उसे गाड़ी में ही दबोच लिया. जिसके बाद बुजुर्ग ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां पर भीड़ एकत्र हो गई.

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर जीजा की फोटो लगाकर साले से ठगे 52 हजार रुपये, ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

पीड़ित ने बताया है कि कार चालक शराब के नशे में था. जब मैंने विरोध किया था, तो उसने गाड़ी की पिछली सीट पर मुझे लेटाकर बहुत पीटा और मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी चोट मारी. फिर मैंने शोर मचाया तो आसपास लोग इकट्ठे हो गए. तब तक आरोपी अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया था. कार पर आगे की तरफ कांग्रेस नेता का बोर्ड भी लगा हुआ है. आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव आमोठ का रहने वाला ओमबीर है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक आरोपी का कोई भी सुराग नहीं लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.