ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने माना- कोरोना के बाद हरियाणा में बढ़ी बेरोजगारी - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

रोहतक में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. हरियाणा में अब बॉयलर से चलने वाली फैक्ट्री बंद कर दी जाएंगी. इस मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

haryana deputy chief minister dushyant chautala
haryana deputy chief minister dushyant chautala
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:47 PM IST

रोहतक: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक (district grievance committee meeting in rohtak). लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन पूरे 5 साल चलेगा. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वे चाहते हैं कि ये गठबंधन 50 साल चले, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में क्या होगा, किसको पता है.

उन्होंने कहा कि 3 साल पहले जब दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ था, तब विपक्षी पार्टी के नेता ये कह रहे थे कि ये गठबंधन 15 दिन में टूट जाएगा, लेकिन अब 3 साल पूरे होने को हैं और ये गठबंधन अगले 2 साल भी इसी तरह से चलेगा. हरियाणा में बेरोजगारी के सवाल पर दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala on unemployment in haryana) ने कहा कि हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश से नए उद्योग आएंगे. मारूति कंपनी की ओर से खरखौदा में 900 एकड़ में स्थापित होने वाले प्लांट से करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

इसी प्रकार रोहतक की आईएमटी में फुटवियर पार्क स्थापित होगा. फ्लिपकार्ट कंपनी ने मानेसर में एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस बनाया है. इसके अलावा पिछड़ा माने जाने वाले नूंह में भी बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही हैं. पानीपत में ग्रासिम पेंट की पहली फैक्ट्री लगेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर आरोप लगाने वालों से पूछो कि उनके शासनकाल में हीरो होंडा कंपनी में गोलियां क्यों चली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय प्रदेश में भय का माहौल था, जो अब धीरे-धीरे निकल रहा है. हालांकि उन्होंने माना कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से रोकने के लिए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के निर्देश पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू किए जाने से जुड़े सवाल का भी दुष्यंत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है लेकिन जो कानून है, उसका पालन अवश्य किया जाएगा. दरअसल अब अब बॉयलर से चलने वाली फैक्ट्री बंद कर दी जाएंगी. उनकी जगह सीएनजी या डीजल से काम किया जाएगा.

रोहतक: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक (district grievance committee meeting in rohtak). लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन पूरे 5 साल चलेगा. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वे चाहते हैं कि ये गठबंधन 50 साल चले, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में क्या होगा, किसको पता है.

उन्होंने कहा कि 3 साल पहले जब दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ था, तब विपक्षी पार्टी के नेता ये कह रहे थे कि ये गठबंधन 15 दिन में टूट जाएगा, लेकिन अब 3 साल पूरे होने को हैं और ये गठबंधन अगले 2 साल भी इसी तरह से चलेगा. हरियाणा में बेरोजगारी के सवाल पर दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala on unemployment in haryana) ने कहा कि हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश से नए उद्योग आएंगे. मारूति कंपनी की ओर से खरखौदा में 900 एकड़ में स्थापित होने वाले प्लांट से करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

इसी प्रकार रोहतक की आईएमटी में फुटवियर पार्क स्थापित होगा. फ्लिपकार्ट कंपनी ने मानेसर में एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस बनाया है. इसके अलावा पिछड़ा माने जाने वाले नूंह में भी बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही हैं. पानीपत में ग्रासिम पेंट की पहली फैक्ट्री लगेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर आरोप लगाने वालों से पूछो कि उनके शासनकाल में हीरो होंडा कंपनी में गोलियां क्यों चली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय प्रदेश में भय का माहौल था, जो अब धीरे-धीरे निकल रहा है. हालांकि उन्होंने माना कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से रोकने के लिए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के निर्देश पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू किए जाने से जुड़े सवाल का भी दुष्यंत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है लेकिन जो कानून है, उसका पालन अवश्य किया जाएगा. दरअसल अब अब बॉयलर से चलने वाली फैक्ट्री बंद कर दी जाएंगी. उनकी जगह सीएनजी या डीजल से काम किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.