रोहतक: बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने कहा है कि हरियाणा में मेट्रो का विस्तार करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. सांपला तक मेट्रो के विस्तार को लेकर सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि सांपला और रोहतक तक मेट्रो विस्तार के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही इस बारे में लोगों को खुशखबरी मिलेगी.
'बहादुरगढ़ से सांपला तक सर्वे का काम पूरा'
बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि सांसद बनते ही उन्होंने मेट्रो के विस्तार को एजेंडा बनाकर प्राथमिकता दी थी. जिसमें ढासा बॉर्डर से लेकर बाढ़सा, बादली और झज्जर तक मेट्रो के विस्तार का ड्राफ्ट तैयार किया था. बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो के विस्तार के लिए तेजी से काम चल रहा है और सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है.
'राज्य और केंद्र सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर'
सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द सांपला तक मेट्रो पहुंचे. इसके बाद रोहतक तक मेट्रो के विस्तार के लिए योजना बनाई गई है, जिससे बाद में अमलीजामा पहनाया जाएगा. सांसद ने कहा कि मेट्रो के विस्तार के लिए राज्य और केंद्र सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा कि मेट्रो के विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी से भी चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगरः 2022 तक कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय, जब MSP से भी कम मिलेंगे दाम
बता दें कि रविवार को बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने चौधरी छोटूराम की जयंती पर उनको पुष्प अर्पित किए. सांपला के छोटूराम संग्रहालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी छोटूराम की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए.