रोहतक: राजनीति का न कोई वर्तमान होता है और न ही भविष्य. लोकतंत्र में जनता का फैसला ही सब कुछ होता है. हर बार के आम चुनावों में कई नए राजनेता उभर के आते हैं तो बहुतों को निराशा हाथ लगती है. ऐसा ही कुछ रोहतक लोकसभा के तीन बार से सांसद रहे और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र के साथ हुआ है.
दीपेंद्र को बीजेपी के अरविंद शर्मा ने कड़ी टक्कर देते हुए 7,503 मतों से जीत प्राप्त की. हालांकि इस सीट पर मुकाबला कड़ा था, लेकिन आखिर में जीत अरविंद शर्मा की हुई. अब जोकि दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से हार चुके हैं, तो उन्होंने रोहतक की जनता के लिए एक वीडियो मैसेज बना कर उनका धन्यवाद किया.
दीपेंद्र ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरी है और मैं जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. साथ ही बोले की मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को, बीजेपी को और रोहतक से नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा को हार्दिक बधाई देता हूं.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद रखता हूं की रोहतक का विकास जारी रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं हमेशा जनता की सेवा में उपस्थित रहूंगा.