रोहतक: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने आज रोहतक शहर में प्रभात फेरी निकाली. जिसमें पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रोहतक से मौजूदा विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर से विधायक शकुंतला खटक ने शिरकत की.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा के विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र हमारा देश है और आजादी के बाद से भारत ने पूरे विश्व में एक अहम स्थान हासिल किया है. जिसमें सभी का योगदान है, लेकिन साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल से भाजपा के 6 साल के शासनकाल का तुलनात्मक अध्यन करें.
ये भी पढे़ं- जींद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ये सरकार केवल भाईचारे को तोड़कर धर्म के नाम पर राजनीति करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीएए जैसे कानून बनाए गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ना तो देश को टूटने देगी और ना देश के अहम मुद्दों को दबने देगी.
वहीं उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना की सरकार बनी, सरकार बनने से पहले ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार कर लिया गया था, लेकिन हरियाणा प्रदेश में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बैठक तो हुई लेकिन कोई भी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम सामने नहीं आया. स्थिति ये बन गई कि मंत्री व मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में जुट गए हैं.