रोहतक: कलानौर कस्बे के गांव जिन्दरान में प्रथम नैशनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा, विधायक भारत भूषण बत्रा ने शिरकत की. कार्यक्रम में शामिल हुए दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद हुए किसानों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को कांग्रेस देगी शहीद का दर्जा: दीपेंद्र हुड्डा
इस दौरान दीपेंदर हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है जबकि सरकार के कानों पर जु तक नही रेंग रही. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएण भूपेंदर सिंह हुड्डा के समय में युवाओं के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं थी. लेकिन अब सरकार महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दे रही बल्कि प्रदेश में अपराध और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा की अपील, सरकार को झटका दें जेजेपी और निर्दलीय विधायक
वहीं दूसरी तरफ दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान आंदोलन को तीन महीनों से भी ज्यादा समय हो गया है और इस आंदोलन में 300 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार की संवेदना मर चुकी है, क्योंकि सरकार का कोई अधिकारी या नेता एक भी किसान के घर नही गया. उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत है और सरकार को चाहिए कि किसानों से बातचीत कर कोई हल निकाले और किसानों को घर वापस भेंजे.