रोहतक: जिले के दतोड़ गांव में खेतों में बने कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला. जिसकी सूचना गांव के सरपंच ने सांपला थाना में दी. सूचना पर सांपला थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. शव को कुएं से बाहर निकाल कर जांच पड़ताल शुरू की गई.
मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मृतक व्यक्ति ने बनियान और लोअर पहना हुआ था. जेब की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक मोबाइल भी मिला है और उसके हाथ पर रुखसाना बेगम लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें- जींद: अवैध संबंधों के चलते ढाबा मालिक ने की प्रेमिका के पति की हत्या
पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है और उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा कि ये कोई हादसा है या फिर हत्या. एसएचओ कुलबीर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.