ETV Bharat / state

क्रिकेटर शेफाली वर्मा का घर पहुंचने पर स्वागत, बोलीं- सीनियर विश्वकप के दौरान रही कमियों को दूर कर आगे बढूंगी - क्रिकेटर शेफाली वर्मा का घर पहुंचने पर स्वागत

क्रिकेटर खिलाड़ी शेफाली वर्मा आज रोहतक अपने घर पहुंची. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने शेफाली वर्मा का ढोल-नगाड़े, फूल-मालाओं और पटाखों के साथ जोरदार स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर...

क्रिकेटर शेफाली वर्मा का घर पहुंचने पर स्वागत.
क्रिकेटर शेफाली वर्मा का घर पहुंचने पर स्वागत.
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:05 PM IST

घर पहुंचने पर क्रिकेटर शेफाली वर्मा का जोरदार स्वागत.

रोहतक: भारत को अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट विश्व कप जीताने और डब्ल्यूपीएल में झंडे गाड़ने के बाद क्रिकेटर शेफाली वर्मा अपने घर रोहतक पहुंची. जहां उनका ढोल-नगाड़े, फूल-मालाओं और पटाखों के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर शेफाली वर्मा ने कहा कि पूरी टीम ने मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया और वे अपनों के बीच आकर काफी खुश हैं. सीनियर विश्वकप के दौरान जो कमियां रही उनको वे दूर कर आगे बढ़ेंगी और मेहनत करती रहेंगी.

डब्ल्यूपीएल की भी शेफाली वर्मा ने सराहना करते हुए कहा कि महिला क्रिकेट के लिए ये एक अच्छा कदम है. इससे बड़े खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे. जैसे ही शेफाली वर्मा रोहतक स्थित घनीपुरा कॉलोनी में पहुंची तो ढोल नगाड़े बजने लगे और जिसके बाद उनकी मां परवीन ने आरती उतारकर शेफाली वर्मा का स्वागत किया. शेफाली वर्मा ने कहा अंडर 19 T20 महिला क्रिकेट विश्वकप के दौरान उन्होंने कभी भी कप्तानी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम के मनोबल को बढ़ाती रही.

क्रिकेटर खिलाड़ी शेफाली वर्मा.
क्रिकेटर खिलाड़ी शेफाली वर्मा.

उन्होंने कहा कि टीम ने बहुत बेहतर काम किया जिसके चलते वह विश्वकप जीत पाए. सीनियर विश्वकप के दौरान जो खामियां रही उन खामियों को भी ठीक करके भविष्य में मेहनत करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगला विश्व कप भारतीय टीम जीतकर अपना परचम लहराएगी. शेफाली वर्मा ने मेहनत करने वाले बच्चों से कहा कि जो उन्होंने मन में ठानी है उसको लेकर के पूरी मेहनत करें. उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो टीम में खिलाड़ी हैं ज्यादातर सामान्य परिवारों से हैं और अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया.

ये भी पढ़ें: विश्व चैंपियन बॉक्सर नीतू घणघस का भिवानी में जोरदार स्वागत, बोली- ओलंपिक में मेडल लाना अगला लक्ष्य

साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने जो महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत की है. उससे महिला क्रिकेट में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है. क्योंकि इस प्रीमियर लीग से देश की महिला क्रिकेट के लिए नई-नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आएंगी. इस प्रीमियर लीग से जहां महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, खिलाड़ियों को आर्थिक तौर पर काफी मदद होने वाली है और ऐसी ही प्रीमियर लीग की वजह से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है. वहीं, उन्होंने आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए कहा यह हमारे देश की टीम का भविष्य है.

घर पहुंचने पर क्रिकेटर शेफाली वर्मा का जोरदार स्वागत.

रोहतक: भारत को अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट विश्व कप जीताने और डब्ल्यूपीएल में झंडे गाड़ने के बाद क्रिकेटर शेफाली वर्मा अपने घर रोहतक पहुंची. जहां उनका ढोल-नगाड़े, फूल-मालाओं और पटाखों के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर शेफाली वर्मा ने कहा कि पूरी टीम ने मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया और वे अपनों के बीच आकर काफी खुश हैं. सीनियर विश्वकप के दौरान जो कमियां रही उनको वे दूर कर आगे बढ़ेंगी और मेहनत करती रहेंगी.

डब्ल्यूपीएल की भी शेफाली वर्मा ने सराहना करते हुए कहा कि महिला क्रिकेट के लिए ये एक अच्छा कदम है. इससे बड़े खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे. जैसे ही शेफाली वर्मा रोहतक स्थित घनीपुरा कॉलोनी में पहुंची तो ढोल नगाड़े बजने लगे और जिसके बाद उनकी मां परवीन ने आरती उतारकर शेफाली वर्मा का स्वागत किया. शेफाली वर्मा ने कहा अंडर 19 T20 महिला क्रिकेट विश्वकप के दौरान उन्होंने कभी भी कप्तानी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम के मनोबल को बढ़ाती रही.

क्रिकेटर खिलाड़ी शेफाली वर्मा.
क्रिकेटर खिलाड़ी शेफाली वर्मा.

उन्होंने कहा कि टीम ने बहुत बेहतर काम किया जिसके चलते वह विश्वकप जीत पाए. सीनियर विश्वकप के दौरान जो खामियां रही उन खामियों को भी ठीक करके भविष्य में मेहनत करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगला विश्व कप भारतीय टीम जीतकर अपना परचम लहराएगी. शेफाली वर्मा ने मेहनत करने वाले बच्चों से कहा कि जो उन्होंने मन में ठानी है उसको लेकर के पूरी मेहनत करें. उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो टीम में खिलाड़ी हैं ज्यादातर सामान्य परिवारों से हैं और अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया.

ये भी पढ़ें: विश्व चैंपियन बॉक्सर नीतू घणघस का भिवानी में जोरदार स्वागत, बोली- ओलंपिक में मेडल लाना अगला लक्ष्य

साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने जो महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत की है. उससे महिला क्रिकेट में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है. क्योंकि इस प्रीमियर लीग से देश की महिला क्रिकेट के लिए नई-नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आएंगी. इस प्रीमियर लीग से जहां महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, खिलाड़ियों को आर्थिक तौर पर काफी मदद होने वाली है और ऐसी ही प्रीमियर लीग की वजह से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है. वहीं, उन्होंने आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए कहा यह हमारे देश की टीम का भविष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.