रोहतक: नौकरी में प्रमोशन के आरक्षण को बन्द करने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार पर दलित विरोध होने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए अध्यादेश लाने की मांग की.
दलित को कमजोर ना समझे केंद्र सरकार: विधायक शकुंतला खटक
कलानौर से विधायक शकुंतला खटक ने कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दलित को कमजोर ना समझे, नहीं तो पूरे देश में 2018 जैसा प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने केंद्र को गरीब विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा जब जब भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब तब दलितों पर हत्याचार हुआ है. उन्होंने कहा पूरे भारत का दलित एक है. इसलिए सरकार इस बात को समझ कर कदम उठाए.
अध्यादेश लाए सरकार: विधायक बीबी बत्रा
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है. उन्होंने कहा कि नरसिंहा राव के समय से दलितों को नौकरी में प्रमोशन शुरू किया गया था. लेकिन केंद्र सरकार इसे खत्म करने जा रही है. इसलिए सरकार दलितों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ मामले सुप्रीम कोर्ट में ऐसे होते है जो बिना पक्ष रखे आ जाते है लेकिन सरकार को इन मामलों में पैरवी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार पार्लियामेंट इस विषय मे कानून पास करे और तुरन्त सरकार अध्यादेश लेकर आए.