रोहतक: रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने दोबारा दस्तावेज लेकर पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और पूर्व मंत्री कविता जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार उन्होंने मामला अमृत योजना से जुड़ा उठाया.
बीबी बत्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के काम भी शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा करवाए गए. पिछली सरकार में जिसके मंत्री कविता जैन और मनीष ग्रोवर रहे हैं. ये भ्रष्टाचार बिना मुख्यमंत्री की सहमति के नहीं हो सकता, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच करवाई जाए और जो भी इस मामले में दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. बत्रा ने कहा कि वो इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे.
ये भी पढ़िए: राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने संसद में उठाया फास्टैग के कारण टोल पर लगने वाले जाम का मुद्दा
कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार आज चरम पर है और प्रदेश के 2 पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और कविता जैन ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. इस मामले में मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, क्योंकि उनकी मंजूरी के बिना कोई भी काम नही हो सकता. बत्रा ने आगे कहा कि इन सभी ने मिलकर लगभग 500 करोड़ का घपला किया है.
'अमृत योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला'
उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत प्रदेश को 2565 करोड़ रुपए मिले. ये राशि सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज और पार्को के रख-रखाव पर खर्च होनी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि ये काम जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जाने चाहिए थे, ताकि सही तरीके से काम हो सके, लेकिन भ्रष्टाचार करने के लिए इस काम को शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा करवाया गया.