रोहतक: आप और जेजेपी के गठबन्धन को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. खट्टर ने कहा कि जिन लोगों की जमीन नहीं होती है, वे लोग गठबंधन की दौड़ में होते हैं. किसी के गठबंधन का असर अब ना हरियाणा में और ना ही देश में पड़ेगा.
'हिसार-रोहतक सीटों पर बन रही रणनीति'
रोहतक और हिसार सीटों में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय संसदीय कमेटी को रिपोर्ट दे दी है. वो ही सीटों पर निर्णय करेंगे. सीएम ने कहा कि कुछ सीटों पर हम जीते नहीं उन पर वे जानकारी लेते हैं. एक या दो दिन में एक रणनीति के तहत फैसला हो जायेगा.
रोहतक से अरिवंद शर्मा के नाम पर क्या बोले सीएम?
रोहतक लोकसभा सीट से अरविंद शर्मा के नाम आने को लेकर सीएम ने कहा कि नाम तो चलता रहता है कोई भी आता है तो पार्टी के नाम से ही आता. जितने भी नाम पार्टी के पास होते है सब पर चर्चा होती है.
कांग्रेस पर वार
कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी लोग जो बोलते हैं. उनकी बात का कोई अर्थ नहीं होता है। जनता के बीच में क्या धारणा है. सब जानते हैं. कांग्रेस ने क्या किया और कांग्रेस राज में क्या क्या किया रोहतक की घटना सब जानते हैं. सीएम ने कहा कि उनके पैरों की जमीन खिसकी हुई है इसलिए अनाप शनाप बातें करते हैं.
'करनाल ITI मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई'
इस दौरान मुख्यंत्री ने करनाल में लाठीचार्ज मामले पर पर कहा कि वे करनाल जा रहे हैं वहां स्थिति का जायजा लेंगे और दोषियों पर कर्रवाई का आश्वासन दिया.