ETV Bharat / state

'आप'-जेजेपी गठबंधन पर सीएम का वार, 'जिनकी जमीन नहीं होती वो करते हैं गठजोड़' - cmo haryana

रोहतक लोकसभा सीट से अरविंद शर्मा के नाम आने को लेकर सीएम ने कहा कि नाम तो चलता रहता है कोई भी आता है तो पार्टी के नाम से ही आता.

मनोहर लाल, सीएम, हरियाणा
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 12:58 PM IST

रोहतक: आप और जेजेपी के गठबन्धन को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. खट्टर ने कहा कि जिन लोगों की जमीन नहीं होती है, वे लोग गठबंधन की दौड़ में होते हैं. किसी के गठबंधन का असर अब ना हरियाणा में और ना ही देश में पड़ेगा.

'हिसार-रोहतक सीटों पर बन रही रणनीति'
रोहतक और हिसार सीटों में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय संसदीय कमेटी को रिपोर्ट दे दी है. वो ही सीटों पर निर्णय करेंगे. सीएम ने कहा कि कुछ सीटों पर हम जीते नहीं उन पर वे जानकारी लेते हैं. एक या दो दिन में एक रणनीति के तहत फैसला हो जायेगा.

रोहतक से अरिवंद शर्मा के नाम पर क्या बोले सीएम?
रोहतक लोकसभा सीट से अरविंद शर्मा के नाम आने को लेकर सीएम ने कहा कि नाम तो चलता रहता है कोई भी आता है तो पार्टी के नाम से ही आता. जितने भी नाम पार्टी के पास होते है सब पर चर्चा होती है.

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस पर वार
कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी लोग जो बोलते हैं. उनकी बात का कोई अर्थ नहीं होता है। जनता के बीच में क्या धारणा है. सब जानते हैं. कांग्रेस ने क्या किया और कांग्रेस राज में क्या क्या किया रोहतक की घटना सब जानते हैं. सीएम ने कहा कि उनके पैरों की जमीन खिसकी हुई है इसलिए अनाप शनाप बातें करते हैं.

'करनाल ITI मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई'
इस दौरान मुख्यंत्री ने करनाल में लाठीचार्ज मामले पर पर कहा कि वे करनाल जा रहे हैं वहां स्थिति का जायजा लेंगे और दोषियों पर कर्रवाई का आश्वासन दिया.

रोहतक: आप और जेजेपी के गठबन्धन को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. खट्टर ने कहा कि जिन लोगों की जमीन नहीं होती है, वे लोग गठबंधन की दौड़ में होते हैं. किसी के गठबंधन का असर अब ना हरियाणा में और ना ही देश में पड़ेगा.

'हिसार-रोहतक सीटों पर बन रही रणनीति'
रोहतक और हिसार सीटों में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय संसदीय कमेटी को रिपोर्ट दे दी है. वो ही सीटों पर निर्णय करेंगे. सीएम ने कहा कि कुछ सीटों पर हम जीते नहीं उन पर वे जानकारी लेते हैं. एक या दो दिन में एक रणनीति के तहत फैसला हो जायेगा.

रोहतक से अरिवंद शर्मा के नाम पर क्या बोले सीएम?
रोहतक लोकसभा सीट से अरविंद शर्मा के नाम आने को लेकर सीएम ने कहा कि नाम तो चलता रहता है कोई भी आता है तो पार्टी के नाम से ही आता. जितने भी नाम पार्टी के पास होते है सब पर चर्चा होती है.

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस पर वार
कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी लोग जो बोलते हैं. उनकी बात का कोई अर्थ नहीं होता है। जनता के बीच में क्या धारणा है. सब जानते हैं. कांग्रेस ने क्या किया और कांग्रेस राज में क्या क्या किया रोहतक की घटना सब जानते हैं. सीएम ने कहा कि उनके पैरों की जमीन खिसकी हुई है इसलिए अनाप शनाप बातें करते हैं.

'करनाल ITI मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई'
इस दौरान मुख्यंत्री ने करनाल में लाठीचार्ज मामले पर पर कहा कि वे करनाल जा रहे हैं वहां स्थिति का जायजा लेंगे और दोषियों पर कर्रवाई का आश्वासन दिया.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - CM ROAD SHOW IN HANSI
TOTAL FILE - 04
FEED PATH - LINKS





हांसी में सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को शहर में जोरदार रोड शो करके भजनलाल परिवार के गढ में आखिर सेंध लगा दी। मुलतान नगर कॉलोनी से शुरु होकर रोड शो डेढ़ घंटे का सफर करके आम्बेडकर चौक पर खत्म किया। पूरे रोड शो के दौरान सीएम ने केवल पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के जबरदस्त जोश देखने को मिला व शहरवासियों का सीएम को जबरदस्त समर्थन मिला। रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री छत्रपाल ,पूर्व सीपीएस विनोद भयाना , पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, हिसार से विधायक कमल गुप्ता ,नलवा से विधायक रणबीर गंगवा ,हांसी चुनाव प्रभारी प्रवीण गोदारा सहित काफी लोग काफी बीजेपी पार्टी के नेता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। कांग्रेस के नेतागण कहते हैं कि अगर हाईकमान कहेगी तो वह चुनावी मैदान में उतरेंगे। बड़े-बड़े नेता जवाब दे रहे है। सीएम ने कहा कि इन नेताओं में अपनी इच्छा भी होनी चाहिए आगे बढ़ाने की। लेकिन ये बीजेपी की लोकप्रियता से घबराएं हुए है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा हरियाणा में चप्पल और झाड़ू का मेल हुआ है, लेकिन 10 की 10 सीट बीजेपी जीतेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बाकी बची 2 सीटों पर भी एक-दो दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

बिना नाम लिए कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा पिछली बार 2 सीटें यहां के एक नौजवान को दी थी। हमने सोचा था की वो सीटें निकाल लेगा, लेकिन हमें क्या पता था कि वह एक भी सीट नहीं निकाल पाएगा।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.