ETV Bharat / state

पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं: सीएम खट्टर

रोहतक में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख पालक सम्मेलन में सीएम खट्टर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं.

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:52 PM IST

cm khattar

रोहतक: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख पालक सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे बीजेपी के कुनबे पर कहा कि बहुत से लोग हमारे काम को देख कर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'बीजेपी संगठन को मजबूत करने में लगी'
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष खोजने में लगी है और हम संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वातावरण हमारे पक्ष में है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को बचाए रखना है, लोगों तक नीतियां पहुंचना जरूरी है.

'जनता की राय पर तैयार होगा संकल्प पत्र'
वहीं संकल्प पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता की राय के आधार पर वो तैयार किया जाएगा. हमारा फोकस तीन बातों पर रहेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा.

रोहतक: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख पालक सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे बीजेपी के कुनबे पर कहा कि बहुत से लोग हमारे काम को देख कर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'बीजेपी संगठन को मजबूत करने में लगी'
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष खोजने में लगी है और हम संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वातावरण हमारे पक्ष में है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को बचाए रखना है, लोगों तक नीतियां पहुंचना जरूरी है.

'जनता की राय पर तैयार होगा संकल्प पत्र'
वहीं संकल्प पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता की राय के आधार पर वो तैयार किया जाएगा. हमारा फोकस तीन बातों पर रहेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा.

Intro:दुनिया का अनोखा ऐसा खेल स्टेडियम है जहाँ खिलाड़ी कम और आवारा पशु ज्यादा विचरण करते है, ग्रामीणों ने समस्या को लेकर मुख्यमंत्री व खेल मंत्री को किया टविट्। गा्रमिण व युवा खिलाडियों की मांग खेल मंत्रालय करे इसकी सीधी सुपरविजन।
चाहकर भी नहीं खेल पा रहे खिलाड़ी...... पिरथला खेल मैदान की हालत खस्ता..... व्यामशाला को उपचार की जरूरत .........लाखों की राशि हुई मिट्टी, बदहाली का शिकार हुआ पिरथला का खेल स्टेडियम............ऐसे में कैसे बनेंगे सहवाग और ध्यानचंद......सुविधाएं न होने से खिलाड़ी मायूस......सुविधाओं के अभाव में पिरथला में बना खेल स्टेडियम बना सफेद हाथी ......... गांव के युवा खिलाडी व गा्रमिण खेल मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर करेगे इसके अधिग्रहणकी मांग।
Body:आप जैसे तस्वीरों में देख पा रहे है ये कोई गौशाला नहीं .....आप सुनकर चोंक जाएंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए बनाया गया यह गांव पिरथला का खेल स्टेडियम है। जहां मूलभूत सुविधाओं के आभाव के कारण यहां खिलाडी की बजाय चरवाहे अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर आते है। इस स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर ग्रामीण कई बार आवाज उठा चुके है लेकिन उनकी इस समस्या का कोई हल नही निकल पाया है। इस बार ग्रामीणों ने मामले को लेकर प्रदेश के मुख्खिया मनोहर लाल व गब्बर के नाम से अपनी पहचान रखने वाले खेल मंत्री अनिल विज् को टविट् कर समस्या का हल करने की मंाग की है। ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन की अनदेखी के चलते खिलाडिय़ों के लिए बनाया गया स्टेडियम अब पशुओ का बाडा बनकर रह गया है। जहां ग्रामीण पशुपालक व चरवाहे अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर आते है। ग्रामीण की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय खेल मंत्री जी फतेहाबाद जिले के उपमंडल टोहाना के गाँव पिरथला में लाखों रुपए की लागत से बना खेल स्टेडियम, व्यायामशाला और पार्क जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से बदहाल हो चुका है,लाखों की राशि मिट्टी हो गई है।
         खेल स्टेडियम का निर्माण गांव या शहर में इसलिए किया जाता है कि ताकि खिलाडियों की योग्तया को तराशने के लिए सुयोग्य अवसर मिले। पर उस वक्त आप क्या कहेगे जब यही उपयोगी खेल स्टेडियम अपनी बदहाली पर आसु बहाने लगे। खिलाडी पैदा करने वाली भूमि बंजर होने लगे। कंटीले झांड-झंगाड खिलाडियों की राह रोकने लगे। ऐसा ही कुछ नजारा टोहाना उपमण्डल के गांव पिरथला के खेल स्टेडियम का है जिसका निमार्ण वर्ष 2013 में किया गया था। मकसद था गांव की भूमि से खिलाडियों का तराशना। पर आज यह सपना धुल फांक रहा है। सरकारी दावें फतेहाबाद जिला के उपमंडल टोहाना से करीब 15 कि.मी दूर स्थित गाँव पिरथला में इस खेल स्टेडियम में धुल चाटते नजर आते है।
         खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए गाँव में लाखों रुपये की लागत बना इकलौता बेशकीमती खेल स्टेडियम व व्ययामशाला बदहाली का शिकार होता नजर आ रही है व यहाँ खिलाड़ी जमीनी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आपको बता दें एक तरफ स्टेडियम के हालात खस्ता है, तो दूसरी तरफ खिलाडिय़ों को खेल का पूरा सामान और सुविधाएं नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि स्टेडियम में उगे झाड़ झंखाड़ की वजह से यहां आने वाले खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,बावजूद इसके खस्ताहाल पड़े खेल स्टेडियम के सुधार की ओर प्रशासन एवं जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली। खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने
लाखों रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण करवाया लेकिन देख रेख के अभाव में इसकी हालत दयनीय होती जा रही है
         गाँव का खेल स्टेडियम पूरी तरह से जर्जर और उजाड़ हो चुका है। हाल ही में स्टेडियम में खिलाडिय़ों और नागरिकों की सुविधा के लिए हज़ारों रुपए खर्च कर बनाए गए शौचालय भी मानों उजड़ से गए हैं ना यहाँ पानी की पर्याप्त आपूर्ति की सुविधा है और इस्तेमाल होने से पहले ही फ्लश और टॉयलेट सीट टूट चुकी है । पिछले दिनों लाखों रुपए खर्च कर खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए बनाए नए शौचालय उपयोग करने से पहले ही उपयोग करने लायक नहीं रह गए है और शौचालय के हालात बिल्कुल ही खराब हो चुके हैं। जमीन पर पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। गाँव पिरथला के युवाओं को नशे और अन्य तरह की बुरी आदतों से बचाने के लिए और खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया स्टेडियम आज देख-रेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुका है। सही मायने में गाँव की यह अचल संपत्ति करोड़ों की है, लेकिन देखरेख न होने से धीरे-धीरे जमींदोज होती जा रही है।
         गाँव के मौजिज लोगों व युवा खिलाडियों का कहना है कि खेल सुविधा के नाम पर गांव में स्टेडियम तो है, लेकिन इसमें पर्याप्त संसाधन व सुविधाएं नहीं होने के कारण इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने सरकार, प्रशासन व खेल विभाग से मांग की है कि स्टेडियम में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तथा खेल मैदान की नियमित साफ सफाई कराई जाए तथा उन्होंने कहा अरसे से खस्ताहाल खेल स्टेडियम की हालत सुधारने के लिए अब खेल विभाग को आगे आकर खेल स्टेडियम अपने अधीन लेकर खेलों का पूरा सामान और प्रशिक्षक उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके और ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे में मदद मिल सके । गाँव के एकमात्र खेल स्टेडियम की सुध नहीं लेने से खिलाडिय़ों व खेलप्रेमियों में भी गहरा रोष पनपा हुआ है। वही अब गा्रमिण व युवा खिलाडी खेल मत्री अनिल विज को पत्र लिखकर टिवट करके इसके अधिग्रहण की मांग करने का मन बना चुके है।
          वही गा्रम सरंपच प्रतिनिधी डा.दलबीर इस बारे में कहते है उनकी पंचायत समय-समय पर इसकी सफाई करवाती रहती है पर पिछले समय में मनरेगा कि लेबर न मिलने से इसका साफ सफाई का काम नहीं हो पाया। इसके साथ ही उनका कहना है स्पेशन क्लेस्टर योजना में भी उन्होनें गा्रम स्टेडियम कें बारे में प्रस्ताव लिखा है जिसका पैसा मिलने के बाद इसमें अन्य काम हो पाएगा।
         पर जमीन के हालात बताते है कि कही न कही कोई बडी खामी है जिसमें स्थानिय पंचायात, प्रशासन व सरकार के नुमायदे भी स्टेडियम की आंखों में बहते वेदना के आसु नहीं देख पा रहे है। अब देखना ये है आखिर गा्रमिणों व खिलाडियों की पुकार पर खेल मंत्रालय, सरकार व प्रशासन क्या हल करता है।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट
विजुवल -
बाईट 1- दलबीर ङ्क्षसह गा्रम सरपंच प्रतिनिधी गांव पिरथला, टोहाना
बाईट 2 - नेकी राम गा्रम लंबरदार पिरथला टोहाना
बाईट 3- खुशबू रानी खिलाड़ी
बाईट 4- खुशी खिलाडी
बाईट 5 - बलजीत जागड़ा , अभिभावक
बाईट 6 - कार्तिक व अंकित
बाईट 7 - पशुपालक जो वहां पर पशु लेकर आए है ।
विजुवल 1 - स्टेडियम के शॉट
विजुवल 2 - स्टेडियम के शॉट
विजुवल 3 - टिवट का शॉट मुखयमंत्री व अनिल विज को जो किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.