रोहतक: हरियाणा में लिपिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. बेसिक पे 35400 रुपये करने की मांग को लेकर हरियाणा के विभिन्न विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मचारी पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं, बेसिक पे बढाए जाने की मांग को लेकर रोहतक लघु सचिवालय के बाहर बैठे लिपिक कर्मचारियों ने शनिवार को काले कपड़े पहनकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया. लिपिक वर्गीय कर्मचारी सुबह 9 बजे से ही धरना स्थल पर पहुंचने लगे थे. अब ये लिपिक रोजाना ही नए-नए तरीके से विरोध दर्ज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में लिपिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, पे ग्रेड बढ़ाने की कर रहे मांग
अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में लिपिकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, दोपहर के समय कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने धरना स्थल पर पहुंचकर लिपिकों की मांग का समर्थन किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने जल्द से जल्द लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की मांगें पूरी करने को कहा है.
![Clerks protest against haryana government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2023/19005846_haryana_clerks_strike.jpg)
वहीं, आंदोलनकारी लिपिकों का कहना है कि जब से हरियाणा प्रदेश का गठन हुआ है, तब से हरियाणा सरकार ने समय-समय पर विभिन्न पदों जैसे अध्यापक, फार्मासिस्ट, एम.पी.एच.डब्लू, जी.एन.एम, नर्सिंग स्टाफ, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के कार्यों की समीक्षा के बाद वेतनमान में सम्मानजनक बढ़ोतरी की है. लेकिन, सातवें वेतन आयोग तक लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदों की तुलना में अपग्रेड नहीं किया गया है. समय और सरकार बदलने के साथ-साथ लिपिक पद का कार्य और कर्तव्य काफी बदल चुके हैं. अब सरकार के सभी ऑनलाइन काम भी लिपिक वर्गीय कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मनाली एडवेंचर कैंप में गये एमडीयू के 70 विद्यार्थियों का दल फंसा, इस वजह से नहीं हो पा रहा संपर्क
बता दें कि लिपिकों वर्गीय कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप है. जमीनों की रजिस्ट्री, लाइसेंस, आरसी, प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं ई दिशा केंद्र के पोर्टल बंद हैं. लिपिकों की एक ही मांग है कि उनका बेसिक पे 35 हजार 400 रुपये किया जाए. जब तक यह मांग नहीं मान ली जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
![Clerks protest against haryana government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2023/19005846_haryana_clerks_strike_bhiwani1.jpg)
महिला लिपिकों ने मेहंदी रचा सरकार से मांगा 35,400 का हक: बढ़ती महंगाई और समय के साथ प्रत्येक सरकारी कर्मचारियों का पे-स्केल समय-समय पर बढ़ाया जाता है. ताकि, कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा ना हो. वहीं, हरियाणा के लिपिक वर्गीय कर्मचारी पिछले कई वर्षों से 19900 पे-स्कूल पर अटके हुए हैं. वहीं, 35,400 पे स्केल करने की मांग को लेकर भिवानी में भी लिपिक वर्गीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान महिला लिपिकों ने हाथों पर मेहंदी रचाकर सरकार से 35,400 का हक मांगा और शिवरात्रि का पर्व भी मनाया.
![Clerks protest against haryana government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2023/19005846_haryana_clerks_strike_bhiwani.jpg)
इस दौरान लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार से उनका वेतनमान 35,400 किए जाने की पुरजोर मांग की है. साथ ही चेतावनी भी दी कि, जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती, उनका संघर्ष जारी रहेगा. लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.