रोहतक: शहर के सेक्टर-36 ए स्थित रोहतक सनसिटी हाइट्स में तेज आवाज में रात भर द्विअर्थी गाने बजाने वाले पुलिस कर्मचारी और सनसिटी मैनेजमेंट के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि रोहतक सनसिटी हाइट्स में रहने वाले लोगों ने पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दी थी. पुलिस चौकी में सुनवाई नहीं हुई तो वे गुहार लेकर एसपी रोहतक के पास पहुंच गए. एसपी के आदेश के बाद सिटी पुलिस स्टेशन में शनिवार को केस दर्ज कर लिया गया है.
लाढौत रोड स्थित सनसिटी हाइट्स के ई-ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले दो साल से यहां के एक फ्लैट में रहने वाला ऋषि पहलवान लगातार परेशान कर रहा है. वह हरियाणा पुलिस में कर्मचारी है और उसकी ड्यूटी एमएलए हॉस्टल चंडीगढ़ में है. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक तेज आवाज में द्विअर्थी गाने बजाता है. इस दौरान उसके फ्लैट में एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद रहते हैं. वे सभी ग्राउंड फ्लोर से ही हाथ में शराब की बोतल व गिलास लेकर लिफ्ट में चढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें-Haryana Latest News: रोहतक में शादी से 17 दिन पहले ही लापता हुई लड़की, पुलिस केस दर्ज
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रोहतक सनसिटी हाइट्स मैनेजमेंट के पास इस पूरे घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है. उन्होंने कहा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होने की वजह से इन दिनों और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है. तेज आवाज में द्विअर्थी गाने बजाने की वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते. इस बारे में सनसिटी मैनेजमेंट को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
26 जनवरी की रात को भी इसी प्रकार तेज आवाज में द्विअर्थी गाने बजाए जा रहे थे. असहनीय परिस्थिति होने पर ई-ब्लॉक में रहने वाले निवासियों ने पहले सनसिटी के सुरक्षा कर्मियों को इस बारे में अवगत कराया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने कुछ नहीं किया. इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया गया. डायल 112 की टीम ऋषि पहलवान के फ्लैट में पहुंची और वीडियो रिकॉर्डिंग की.
फिलहाल, स्थानीय निवासियों की शिकायत पर एसपी उदय सिंह मीना ने इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. एसपी के आदेश पर सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शुक्रवार देर रात को भारतीय दंड संहिता की धारा 268, 294, 510 के तहत केस दर्ज कर लिया है.