रोहतक: जिले में गांव बहुअकबरपुर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक युवक और उसकी पत्नी को गोली मार दी, जिससे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया.
डीएसपी और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में ग्रामीणों से भी पूछताछ की. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि प्लॉट के विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल: मनमुटाव के चलते पत्नी चली गई मायके तो पति ने कर दिया चाकू से हमला
क्या है पूरा मामला ?
शनिवार (9 नवंबर) दोपहर को सविता घर पर अकेली थी, इसी दौरान गांव के ही तीन युवक अमित के घर पहुंचे और जाते ही घर के अंदर फायरिंग शुरु कर दी. जब सविता कमरे से बाहर आई तो युवकों ने उसपर भी फायर किए, जिससे दो गोली सविता को लगी और वो लहुलुहान होकर वहीं गिर गई.
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हो गए और सविता को पीजीआई पहुंचाया. इसके बाद मोटर साइकिल सवार युवकों ने खेतों में जाकर अमित की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
गांव में गोली चलने का पता लगने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की और अमित का शव अपने कब्जे में ले लिया. पीजीआई में इलाज करवा रही सविता ने बताया कि प्लॉट के विवाद के चलते गांव के ही युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला किया है. हालांकि अभी सविता को ये नहीं पता है कि उसके पति अमित की गोली मारकर हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में वाहन चोरों के हौसले बुलंद, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जल्द होगी हमलावरों की गिरफ्तारी- पुलिस
थाना प्रभारी का कहना है कि हमलावरों के बारे में अहम जानकारी मिली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव में एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था और वो अदालत से केस भी जीत चुके हैं, आरोपियों ने इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया है.