ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बोले, 'हरियाणा में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव', JJP से गठबंधन और वर्तमान MLA को टिकट पर कही ये बात - Haryana Deputy CM Dushyant Chautala

हरियाणा की राजनीति में चल रही सियासी बयानबाजी के दौर के बाद अब बीजेपी ने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने साफ कर दिया कि ये गठबंधन आगामी चुनाव में नहीं रहेगा. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर (Manish Grover on bjp jjp alliance in Haryana) के बयान के बाद एक बार फिर बीजेपी ने गेंद जेजेपी के पाले में डाल दी है.

Manish Grover on bjp jjp alliance in Haryana
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बोले, 'हरियाणा में BJP अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव'
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:51 PM IST

हरियाणा में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव

रोहतक: हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी गठबंधन को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच हरियाणा बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ऐलान किया है कि बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 और लोकसभा की सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. पार्टी संगठन इस पर काम कर रहा है. ऐसे में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बयान से हरियाणा की सियासत गरमाई हुई है. दरअसल, उन्होंने मीडिया में हरियाणा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी पिछले चुनाव की तरह प्रदेश में 10 की 10 लोकसभा की सीटें जीतेगी और हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें : जेजेपी ने BJP को याद दिलाया गठबंधन धर्म, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कही ये बड़ी बात

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी संगठन और कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर कमर कस ली है. प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति और विकास कार्यों पर हरियाणा की जनता मोहर लगाएगी. रोहतक स्थित अपने निवास पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें : बिप्लब देब के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसी का किसी पर एहसान नहीं, अमित शाह से बातचीत के बाद हुआ था समझौता

इस दौरान मनीष ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच गठबंधन है. वह दोनों प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. इस गठबंधन के भविष्य पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 2014 से लेकर 2019 तक किसी भी गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ा था. इसी के तहत आगामी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवारों के साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है.

ये भी पढ़ें : रामकरण काला के इस्तीफे पर सीएम मनोहर लाल का तंज, कहा- 'इस्तीफा ढूंढ रहे हैं'

जिसके लिए उनके संगठन और कार्यकर्ताओं की पूरी तैयारी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान के सभी विधायक और सांसद आगामी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस बात पर फैसला होना अभी बाकी है. इसका निर्णय प्रदेश और केंद्र का संगठन मिलकर करेगा. बहरहाल कई दिनों से हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर चल रही राजनीतिक उठापटक पर आज भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने पूर्णता विराम लगा दिया है.

उन्होंने साफ कर दिया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में किसी बैसाखी के सारे चुनाव ना लड़कर एकला चलो के नारे पर काम करेगी. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण विदेशों में देश की जो साख बनी है और देश में जो विकास की गंगा बही है. उसी के बलबूते पर देश और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएगी.

हरियाणा में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव

रोहतक: हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी गठबंधन को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच हरियाणा बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ऐलान किया है कि बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 और लोकसभा की सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. पार्टी संगठन इस पर काम कर रहा है. ऐसे में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बयान से हरियाणा की सियासत गरमाई हुई है. दरअसल, उन्होंने मीडिया में हरियाणा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी पिछले चुनाव की तरह प्रदेश में 10 की 10 लोकसभा की सीटें जीतेगी और हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें : जेजेपी ने BJP को याद दिलाया गठबंधन धर्म, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कही ये बड़ी बात

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी संगठन और कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर कमर कस ली है. प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति और विकास कार्यों पर हरियाणा की जनता मोहर लगाएगी. रोहतक स्थित अपने निवास पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें : बिप्लब देब के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसी का किसी पर एहसान नहीं, अमित शाह से बातचीत के बाद हुआ था समझौता

इस दौरान मनीष ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच गठबंधन है. वह दोनों प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. इस गठबंधन के भविष्य पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 2014 से लेकर 2019 तक किसी भी गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ा था. इसी के तहत आगामी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवारों के साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है.

ये भी पढ़ें : रामकरण काला के इस्तीफे पर सीएम मनोहर लाल का तंज, कहा- 'इस्तीफा ढूंढ रहे हैं'

जिसके लिए उनके संगठन और कार्यकर्ताओं की पूरी तैयारी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान के सभी विधायक और सांसद आगामी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस बात पर फैसला होना अभी बाकी है. इसका निर्णय प्रदेश और केंद्र का संगठन मिलकर करेगा. बहरहाल कई दिनों से हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर चल रही राजनीतिक उठापटक पर आज भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने पूर्णता विराम लगा दिया है.

उन्होंने साफ कर दिया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में किसी बैसाखी के सारे चुनाव ना लड़कर एकला चलो के नारे पर काम करेगी. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण विदेशों में देश की जो साख बनी है और देश में जो विकास की गंगा बही है. उसी के बलबूते पर देश और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.