ETV Bharat / state

रोहतक: वायरल ऑडियो पर घिरे बीजेपी नेता, बोले- मैंने धमकाया नहीं बस समझाया था

रविवार को रोहतक से बीजेपी नेता का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वो बिजली विभाग के जेई को धमकाते सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी नेता का आरोप है कि जेई सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं के ही घर छापेमारी करता है.

बीजेपी नेता की जेई को धमकी
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 8:22 AM IST

रोहतक: बिजली चोरी रोकने का दम भरने वाली बीजेपी सरकार के नेता ही विभाग की कार्रवाई के आगे रोड़ा अटका रहे हैं. यही नहीं सरकारी अधिकारियों को धमकी तक दे रहे हैं. दरअसल सफाई आयोग के चेयरमैन और बीजेपी नेता रामअवतार बाल्मीकि के कार्यकर्ता के घर बिजली विभाग ने छापेमारी की ओर कार्रवाई की, लेकिन बीजेपी नेता को उसके वर्कर के घर छापेमारी नागवार हुई.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिसके बाद बीजेपी नेता ने बिजली विभाग के जेई को फोन पर धमकी देते हुए कह दिया कि आने वाले समय मे मुझे चुनाव लड़ना है, इसलिए मेरे इलाके में छापेमारी बंद करो. यही नहीं बीजेपी नेता ने यह तक कह दिया कि या तो छापेमारी बंद करो नहीं तो मुख्यमंत्री या फिर बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी.

बीजेपी नेता का ऑडियो जब वायरल हुआ तो अपनी सफाई में आए सफाई आयोग के चेयरमैन ने कहा है कि बिजली विभाग का अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के सम्पर्क में है, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये धमकी नही बल्कि जेई को समझा रहा था.

रोहतक: बिजली चोरी रोकने का दम भरने वाली बीजेपी सरकार के नेता ही विभाग की कार्रवाई के आगे रोड़ा अटका रहे हैं. यही नहीं सरकारी अधिकारियों को धमकी तक दे रहे हैं. दरअसल सफाई आयोग के चेयरमैन और बीजेपी नेता रामअवतार बाल्मीकि के कार्यकर्ता के घर बिजली विभाग ने छापेमारी की ओर कार्रवाई की, लेकिन बीजेपी नेता को उसके वर्कर के घर छापेमारी नागवार हुई.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिसके बाद बीजेपी नेता ने बिजली विभाग के जेई को फोन पर धमकी देते हुए कह दिया कि आने वाले समय मे मुझे चुनाव लड़ना है, इसलिए मेरे इलाके में छापेमारी बंद करो. यही नहीं बीजेपी नेता ने यह तक कह दिया कि या तो छापेमारी बंद करो नहीं तो मुख्यमंत्री या फिर बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी.

बीजेपी नेता का ऑडियो जब वायरल हुआ तो अपनी सफाई में आए सफाई आयोग के चेयरमैन ने कहा है कि बिजली विभाग का अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के सम्पर्क में है, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये धमकी नही बल्कि जेई को समझा रहा था.



-- 
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/06238a702f6d2b540889613f9602bd7520190622113506/3f71d291de318c322ed81ac47e7d11c520190622113506/b3d8d5
2 items
ROHTAK REACTION ON AUDIO VIRAL BYTE RAM AVTAR BALMIKI.mp4
38 MB
ROHTAK REACTION ON AUDIO VIRAL-1.mp4
21.5 MB

रोहतक:-बीजेपी के सफाई आयोग के चैयरमैन ने दी बिजली विभाग के जेई को धमकी,कहा चुनाव लड़ूंगा इसलिए मेरे इलाके में बंद करो छापेमारी।

बिजली विभाग के जेई के साथ बहस का ऑडियो हुआ वायरल।

बीजेपी नेता ने दी सफाई,कहा नही दी धमकी केवल समझाया।

नेता ने लगाया आरोप,सरकारी अधिकारी कांग्रेसी नेता का नज़दीकी,इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर करता है छापेमारी।

एंकर रीड़:-बीजेपी नेता व सफाई आयोग  के चैयरमैन ने बिजली चोरी रोकने के लिए की जा रही छापेमारी पर बिजली विभाग के जेई को फोन पर धमकी दे डाली,जिसका ऑडियो वायरल हो गया।बीजेपी नेता ने कहा जेई को धमकाते हुए कहा कि मुझे चुनाव लड़ना है इसलिए मेरे इलाके में छापेमारी बंद करो,वही बीजेपी नेता ने कहा बिजली विभाग का अधिकारी कांग्रेसी नेता का नजदीकी इसलिए बीजेपी वर्करों के घर जान बूझकर कर छापेमारी कर रहा है।

वीओ:-1 बिजली चोरी रोकने का दम भरने वाली बीजेपी सरकार के नेता ही विभाग की इस कार्यवाही के आगे रोड़ा अटका रहे है,यही नही सरकारी अधिकारियों को धमकी तक दे रहे है,दरसल सफाई आयोग के चैयरमैन व बीजेपी नेता रामअवतार बाल्मीकि के कार्यकर्ता के घर बिजली विभाग ने  छापेमारी की ओर कार्यवाही की लेकिन बीजेपी नेता को उसके वर्कर के घर छापेमारी नागवार हुई,तो नेताजी ने बिजली विभाग के जेई को फोन पर धमकी देते हुए कहा दिया कि आने वाले समय मे मुझे हल्के से चुनाव लड़ना है इसलिए मेरे इलाके में छापेमारी बंद करो,यही नही नेताजी ने यह तक कह दिया कि या तो छापेमारी बंद करो नही तो मुख्यमंत्री या फिर बिजली विभाग के बड़े अधीकारियो से बात करनी पड़ेगी।

वीओ:-2 वही दूसरी ओर सफाई आयोग के चैयरमेन ने अपनी सफाई में कहा है कि बिजली विभाग का अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के सम्पर्क में है इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी की जा रही है,यही नही उन्होंने कहा कि ये धमकी नही बल्कि जेई को समझा रहा था।

बाइट:-रामअवतार बाल्मीकि सफाई आयोग का चेयरमैन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.