रोहतक : हरियाणा के रोहतक में जलभराव की समस्या को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर (BJP State Vice President Manish Grover) ने पलटवार किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupinder Singh Hooda) के रोहतक दौरे को पूरी तरह राजनीतिक स्टंट करार दिया है.
ग्रोवर ने हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि रोहतक के लोगों ने आपको सांसद बनाया, मुख्यमंत्री बनाया और बेटे को सांसद बनाया, लेकिन आपने रोहतक की अनदेखी करने के सिवाय क्या दिया. अब हुड्डा जनता की तकलीफ जानने की बजाय पानी में वोटों को ढूंढ रहे हैं. मनीष ग्रोवर ने कहा कि साल 1995 में जब बाढ़ आई थी, उस वक्त हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी और तब भूपेंद्र हुड्डा रोहतक के सांसद थे. इसके बाद हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहते हुए रोहतक शहर के आंतरिक हिस्से को संभाल लेते तो लोगों को ऐसे दिन नहीं देखने पड़ते.
ग्रोवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार पायजामा ऊपर करके पानी में उतरे हैं. उनके कार्यकाल में किस तरह रोहतक डूबा रहता था यह किसी से छुपा नहीं है. अगर तब ठोस योजना बनाते तो आज उन्हें इस तरह नहीं घूमना पड़ता. पूर्व सहकारिता मंत्री ग्रोवर ने कहा कि भाजपा को सत्ता में आए हुए मात्र 8 साल हुए हैं और पिछले 8 साल में ऐसा पहला मौका आया जब जलभराव की ऐसी स्थिति बनी है. जब रोहतक की जनता ने उन्हें विधायक चुना था तब पानी निकासी के लिए कई कड़े कदम उठाए थे. राज्य सरकार ने पानी निकासी के लिए कई पंपिंग स्टेशन मंजूर किए. जलभराव की स्थिति में भाजपा पार्षदों और मंडल अध्यक्षों ने भी फील्ड में उतर कर लोगों की मदद की.
ग्रोवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जिस अमरूत योजना का जिक्र कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि इस योजना का सबसे ज्यादा बजट किलोई विधानसभा और कलानौर विधानसभा में ही खर्च हुआ है. कांग्रेस की सरकार के समय रोहतक के चारों ओर अवैध कॉलोनियां विकसित हुई थीं लेकिन कांग्रेस की सरकार उनमे मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाई. पिछले 8 साल में भाजपा की सरकार ने इन तमाम कॉलोनियों और नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गांवों में सीवरेज की लाइन, पानी की लाइन, बूस्टर स्टेशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बिजली और सड़कें देने का काम किया है.
ग्रोवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एक तरफ तो रोहतक को अपना घर बताते हैं और दूसरी तरफ बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए पुराने रोहतक की ही अनदेखी करते रहे. उन्हें रोहतक के लोगों की भावनाओं से नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने रोहतक के मौजूदा विधायक भारत भूषण बतरा पर कहा कि रोहतक के लोगों ने उन्हें दूसरी बार विधायक चुना, लेकिन उनका आउटपुट कुछ नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की बैसाखी पर अपनी राजनीति करने वाले बतरा ड्राइंग रूम की राजनीति को छोड़कर सच्चे दिल से लोगों की सेवा करने की सोचें. ग्रोवर ने रोहतक के लोगों को आश्वस्त किया कि पानी निकासी के लिए राज्य सरकार की ओर से जो भी बेहतर इंतजाम हो सकेंगे भविष्य में उन्हें किया जाएगा.