ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम का दावा, बीजेपी को लेकर कही ये बात - हरियाणा राज्यसभा चुनाव

हरियाणा राज्यसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई (Rajya Sabha Election Haryana) है. राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को एक-एक सीट मिलने का दावा भी किया है. पढ़ें पूरी खबर

bhupinder-singh-hooda-former-chief-minister
राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम का दावा, बीजेपी को लेकर कही ये बात
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 2:18 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई (Bhupinder Singh On Rajya Sabha Election Haryana) है. उन्होंने दावा किया है कि राज्यसभा की 2 में से एक सीट पर कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी, जबकि दूसरी सीट पर भाजपा विजयी होगी.


शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायकों को प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में भेजा गया है. पिछले दिनों उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यह तय किया गया था कि सभी विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके तहत इन विधायकों को अब रायपुर भेजा गया है. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से जुड़े सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे पार्टी के विधायक हैं, बेशक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करें. लेकिन खुद रायपुर जाने के सवाल को हुड्डा ने टाल दिया.

वहीं, उन्होंने इनेलो विधायक अभय चौटाला से भी सवाल किया कि वे बताएं कि कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे या फिर भाजपा को.उन्होंने कहा कि उन्हें फैसला बता देना चाहिए, संकोच क्या हैं. साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन सभी 90 विधायकों से वोट की अपील कर चुके हैं. इसके अलावा हुड्डा ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा में स्थिति को लेकर भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव लड़े लेकिन कहीं पर भी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकी. पंजाब में अलग स्थिति थी, वहां यह पार्टी विकल्प थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की नीतियों की भी आलोचना की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई (Bhupinder Singh On Rajya Sabha Election Haryana) है. उन्होंने दावा किया है कि राज्यसभा की 2 में से एक सीट पर कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी, जबकि दूसरी सीट पर भाजपा विजयी होगी.


शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायकों को प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में भेजा गया है. पिछले दिनों उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यह तय किया गया था कि सभी विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके तहत इन विधायकों को अब रायपुर भेजा गया है. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से जुड़े सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे पार्टी के विधायक हैं, बेशक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करें. लेकिन खुद रायपुर जाने के सवाल को हुड्डा ने टाल दिया.

वहीं, उन्होंने इनेलो विधायक अभय चौटाला से भी सवाल किया कि वे बताएं कि कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे या फिर भाजपा को.उन्होंने कहा कि उन्हें फैसला बता देना चाहिए, संकोच क्या हैं. साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन सभी 90 विधायकों से वोट की अपील कर चुके हैं. इसके अलावा हुड्डा ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा में स्थिति को लेकर भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव लड़े लेकिन कहीं पर भी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकी. पंजाब में अलग स्थिति थी, वहां यह पार्टी विकल्प थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की नीतियों की भी आलोचना की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.