रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupendra singh hooda) ने बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में आंदोलन कर रहे एमबीबीएस छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से तुरंत समाधान निकालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पॉलिसी के कारण मेरिट में टॉप करने वाले छात्र हरियाणा से एमबीबीएस नहीं करना चाहते हैं. गौरतलब है कि इस पॉलिसी ( bond policy in haryana) के विरोध में छात्र करीब एक महीने से धरना, प्रदर्शन व भूख हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है.
सरकार को छात्रों से बातचीत करके जल्द से जल्द इस मामले का समाधान निकालना चाहिए. क्योंकि इससे न सिर्फ छात्र बल्कि उनके अभिभावक और मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को बॉन्ड की राशि और मियाद भी कम करनी चाहिए. इसके साथ ही छात्रों को अन्य राज्यों की तरह सरकारी नौकरी की गारंटी देनी चाहिए. पूर्व सीएम हुड्डा (bhupendra singh hooda support of mbbs students) ने बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे नागरिकों की जिंदगी से जुड़ा हुआ मसला है.
पढ़ें: हरियाणा में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटे डॉक्टर
प्रदेश सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते अस्पताल खुद मरीज बने हुए हैं. क्योंकि अस्पतालों में 6,600 से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. इसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और मशीनों की भारी कमी के बारे में भी सरकार को आगाह किया है.
पढ़ें: सरकार ने नहीं मानी मांग तो विधानसभा में उठाएंगे बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा