रोहतक: रोहतक में रविवार को बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित (Trishul Diksha program in Rohtak) किया. जिसमें बजरंग दल ने सांपला के बेरी रोड स्थित भासू मंदिर में 180 कार्यकर्ताओं को हिंदू धर्म की रक्षा की शपथ दिलवाई. हालांकि इस दौरान कोरोना महामारी के चलते विशेष एहतियात बरती गई थी. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वामी सोमप्रकाश महाराज ने शिरकत की, जबकि बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुंदर ओहल्याण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
सांपला के बेरी रोड स्थित भासू मंदिर में प्रांत बलउपासना प्रमुख कर्ण ने दीक्षा लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सामूहिक शपथ (Hindu religion protection oath Rohtak) दिलाई. जिला संयोजक मुनीश नांरग ने त्रिशूल दीक्षा लेने वालों को विस्तार से शपथ लेने के बारे में बताया. उन्होंने धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए जागरूक होने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन दिनों धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में सभी को जागरूक होकर इन घटनाओं को रोकना होगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में धार्मिक स्थल पर की गई तोड़फोड़, श्रद्धालुओं में रोष
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद खंड अध्यक्ष प्रवीन पांचाल, महामंत्री आशीष अग्रवाल, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मनीष खत्री, सह संयोजक संदीप कौशिक, संदीप ओहल्याण, मिलन केंद्र प्रमुख नवीन, अखाड़ा प्रमुख नवीन जांगड़ा, विद्यार्थी प्रमुख निशांत, सुरक्षा प्रमुख रोशन प्रजापति, रविद्र दतौड़ सहित अन्य उपस्थित रहे. बता दें कि धर्म परिवर्तन की बढ़ती घटनाओं को लेकर बजरंग दल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और हिंदुओं को धर्म की रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के तहत शपथ दिलवाई गई.
रोहतक में दिसंबर में हुआ था त्रिशूल धारण कार्यक्रम
गौरतलब है कि दिसंबर में रोहतक की इंदिरा कॉलोनी स्थित यीशु धाम चर्च के बाहर हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया था और चर्च में धर्मांतरण का आरोप लगाया था. हालांकि जिला प्रशासन व चर्च के संचालक ने धर्मांतरण की बात से साफ तौर पर इंकार किया था. इस मामले में काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से इंदिरा कॉलोनी स्थित वैष्णो देवी मंदिर में त्रिशूल धारण कार्यक्रम हुआ था.
ये भी पढ़ें- रोहतकः धर्मांतरण विवाद के बीच पुलिस के साए में हिंदू संगठनों ने चर्च के नजदीक किया हवन यज्ञ
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP