ETV Bharat / state

अरविंद शर्मा की जनसभा में हंगामा, मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी !

रोहतक लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा ने शनिवार को जनसभा की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की और कैमरे तक छीन लिए. वहीं पुरुष कार्यकर्ताओं पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी का आरोप भी लगा.

मीडियाकर्मियों के साथ हुई बदसलूकी
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 5:30 PM IST

रोहतक: शनिवार को लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा की जनसभा में महिलाओं और पत्रकारों से बदसलूकी का मामला सामने आया है. जनसभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा.

बता दें कि कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के मोबाइल, कैमरे कार्यकर्ताओं ने छीन लिए और उनके साथ जमकर धक्का-मुक्की भी की गई. पत्रकारों के मोबाइल कैमरे छीनने और धक्का-मुक्की की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है और शहर भर के व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल भी हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

घटना के समय बीजेपी विधायक नरेश कौशिक और बीजेपी के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा मंच पर ही मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब सांसद महोदय से महिला और पत्रकारों से बदसलूकी का सवाल किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. जबकि पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी का वाक्या तो कैमरे में भी कैद हुआ है.

रोहतक: शनिवार को लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा की जनसभा में महिलाओं और पत्रकारों से बदसलूकी का मामला सामने आया है. जनसभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा.

बता दें कि कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के मोबाइल, कैमरे कार्यकर्ताओं ने छीन लिए और उनके साथ जमकर धक्का-मुक्की भी की गई. पत्रकारों के मोबाइल कैमरे छीनने और धक्का-मुक्की की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है और शहर भर के व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल भी हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

घटना के समय बीजेपी विधायक नरेश कौशिक और बीजेपी के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा मंच पर ही मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब सांसद महोदय से महिला और पत्रकारों से बदसलूकी का सवाल किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. जबकि पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी का वाक्या तो कैमरे में भी कैद हुआ है.

रोहतक लोकसभा से सांसद अरविंद शर्मा की जनसभा में महिलाओं और पत्रकारों से हुई बदसलूकी।
महिला कार्यकर्ताओं ने बीच में ही छोड़ा कार्यक्रम।
कई महिला कार्यकर्ता वापस लौटी घर।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कवरेज करने गए पत्रकारों के भी मोबाइल कैमरे छीने।
पत्रकारों के मोबाइल कैमरे छीनने और बदसलूकी करने की वीडियो हुई वायरल।
सांसद अरविंद शर्मा की जनसभा रही हंगामों से भरपूर।
पूरे हंगामे से दौरान अरविंद शर्मा और विधायक नरेश कौशिक मंच पर ही थे मौजूद।

एंकर:-
रोहतक लोकसभा से सांसद अरविंद शर्मा की जनसभा में महिलाओं और पत्रकारों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। कार्यक्रम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के ही पुरुष कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की है। जिसके चलते महिला कार्यकर्ताओं को बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर वापस घर लौटना पड़ा। इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं की दादागिरी न सिर्फ महिला कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ी। बल्कि उन्होंने कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा। कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के मोबाइल कैमरे कार्यकर्ताओं ने छीन लिए और उनके साथ जमकर धक्का-मुक्की भी की गई। पत्रकार के मोबाइल कैमरे छीने और धक्का-मुक्की की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है और शहर भर के व्हाट्सएप ग्रुप ओं पर वायरल भी हो रही है। घटना के समय बीजेपी विधायक नरेश कौशिक और भाजपा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा मंच पर ही मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद जब सांसद महोदय से महिला और पत्रकारों से बदसलूकी का सवाल किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया। जबकि पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी का वाकया तो कैमरे में भी कैद हुआ है। वही बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं मैं कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर चली गई। इस पूरे वाक्य से यह तो साफ है कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता मान और मर्यादा की सभी हदें पार कर रहे हैं और साथ ही पार्टी की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं । वहीं कार्यकर्ताओं की हरकतों को चुपचाप खड़े होकर देखने वाले सांसद शर्मा भी उन्हें की तरफदारी कर रहे हैं।
बाइट:- अरविंद शर्मा सांसद रोहतक लोकसभा क्षेत्र।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link--------------------------------;

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/a0b96c05f814022e10110ec1d8aecae320190601102434/0145774fc16652cd828d5a17603ac9b920190601102434/f7c0ac
4 items
bjp jansabha hungama 1.mp4
15.3 MB
bjp jansabha hungama 2.mp4
3.09 MB
bjp jansabha hungama 3.mp4
10.2 MB
bjp jansabha hungama byte Arvind Sharma M.P Rohtak Loksabha shetar.mp4
27.4 MB


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.