जींद: मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, कैथल, जींद, रोहतक, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान सोनीपत में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके चलते हरियाणा में ठंड का मौसम बना हुआ है.
हरियाणा में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधर: राहत की बात ये है कि हरियाणा के एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 नवंबर 2024 की सुबह 6 बजे तक का ताजा आंकड़ा जारी किया है. इसके मुताबिक अंबाला का एक्यूआई 98 रहा. इसके अलावा भिवानी का 199, बल्लभगढ़ का 229, चरखी दादरी का 192, फरीदाबाद का 172, फतेहाबाद का एक्यूआई 206 रहा.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 26-11-2024 pic.twitter.com/Mgr9V9AaTt
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 26, 2024
सिरसा राज्य का सबसे प्रदूषित जिला: इसके अलावा गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 216, हिसार का 250, जींद का 206, कुरुक्षेत्र में 140, कैथल में 151, करनाल का 118, नारनौल का 206, पंचकूला का 114, पलवल का 68, पानीपत का 236, रोहतक का 226, सोनीपत का 236, सिरसा का 339 और यमुनानगर का एक्यूआई 189 रहा.
सांस के मरीजों को मिली राहत: हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होने से सांस के मरीजों को थोड़ी राहत मिली है. जींद सामान्य अस्पताल में पहले जहां प्रतिदिन 150 से 200 मरीज सांस की बीमारी, आंखों में जलन, वायरल, सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत लेकर नागरिक अस्पताल पहुंच रहे थे. अब इनकी संख्या में कमी आई है. अब 50 से 70 मरीज ही मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए आ रहे हैं.
Warning Maps Punjab and Haryana 26.11.2024 pic.twitter.com/giqEybncl9
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 26, 2024
साफ रहेगा हरियाणा का मौसम: जींद नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश भोला ने बताया कि मौसम में तपिश है और एक्यूआई में भी कमी आई है. पहले एक्यूआई जहां 400 से ऊपर तक चल रहा था. वो अब 300 से नीचे आ चुका है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि आगामी दो दिन तक मौसम साफ रहेगा और तापमान भी स्थिर रहेगा. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि जिन किसानों ने गेहूं की बिजाई करनी है, वो अवश्य कर लें.
ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अश्वनी धीमान ने बताया कि जिले में ग्रैप 4 के नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कहीं लापरवाही मिलती है, तो उनके खिलाफ जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम सख्त कार्रवाई करेगी.