रोहतकः महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में (Maharishi Dayanand University Rohtak) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के दो कोर्स प्रारंभ होंगे. सोमवार को यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक परिषद की बैठक में इन कोर्स को मंजूरी मिली. बैठक की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजबीर सिंह ने की. इस बैठक में तय हुआ कि आगामी शैक्षणिक सत्र से बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग और एमटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग कोर्स शुरू होंगे. इन पाठ्यक्रमों की आज के दौर में एम्प्लायबिलिटी के बेहतरीन अवसर हैं. इसके अलावा एमटेक-स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, एमटेक-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (पावर सिस्टम) भी शुरू किए जाएंगे.
बैठक में फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज के तहत नए विभाग-डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंसेज की स्थापना का निर्णय (Artificial Intelligence and Machine Learning course in MDU Rohtak) लिया गया. इस विभाग के अंतर्गत जियोलोजी जियोफिजिक्स में डूअल डिग्री (बीएससी, एमएससी) संचालित की जाएंगी. शैक्षणिक परिषद की बैठक में समाजशास्त्र विभाग द्वारा फाउंडेशन इलेक्टीव पाठ्यक्रम के तहत नया कोर्स- अंडरस्टैंडिंग सोसायटी प्रारंभ करने की भी अनुमति दी गई. शैक्षणिक परिषद की बैठक में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के विश्वविद्यालय में प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एकेडमिक प्लानिंग बोर्ड के सुझावों को मंजूरी दी गई.
ये भी पढ़ें- नकलरोधी परीक्षाओं के संचालन के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड की विशेष तैयारी, जानें क्या-क्या हैं इंतजाम
साथ ही बैठक में शैक्षणिक विभागों में उपलब्ध शैक्षणिक पदों को तथा भविष्य की जरूरतों के अनुसार शैक्षणिक पदों को यूजीसी तथा राज्य सरकार के मानकों के अनुसार लागू करने तथा प्रस्तावित विभागों में यूजीसी मानकों अनुसार पद सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. इस संबंध में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एके राजन की अध्यक्षता में बनी समिति के सुझावों का अनुमोदन शैक्षणिक परिषद ने किया. विश्वविद्यालय के शिक्षकों को शोध परामर्श (कंसलटेंसी) के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शैक्षणिक परिषद ने कंसलटेंसी सर्विसेज ऑफ द यूनिवर्सिटी नियमों में संशोधन किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP