रोहतक: कोरोना काल में रद्द हुई सेना की भर्तियां अब फिर से शुरू होने जा रही है जिसमें चार जिलों के अभ्यार्थी इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इससे पहले कोविड-19 की वजह से भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था लेकिन सेना में भर्ती की प्रक्रिया चार मार्च से शुरू हो चुकी है. रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत के युवा ही फिलहाल आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: सेना में भर्ती के लिए बनवाई फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, चढ़े पुलिस के हत्थे
सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2020-21 की भर्ती को रद्द कर दिया गया था. सेना भर्ती के लिए पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों को नई भर्ती के लिए दोबारा पंजीकरण करवाना होगा.
सिपाही सामान्य ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्तूबर 2000 से 1 अप्रैल 2004 तक होना चाहिए और सिपाही क्लर्क एवं स्टोर कीपर श्रेणी के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्तूबर 1998 से 1 अप्रैल 2004 तक हुआ हो. उम्मीदवार भर्ती के लिए केवल एक श्रेणी के लिए ही आवेदन करने के योग्य होंगे.
ये भी पढ़ें: सेना भर्ती रद्द होने के खिलाफ युवाओं ने लगाई कुरुक्षेत्र से अंबाला के लिए दौड़, अनिल विज को सौंपेंगे ज्ञापन
एक समय पर एक से अधिक रिहायशी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने तथा जन्म तिथि के साथ छेड़छाड़ करने वालों के आवेदन अस्वीकृत किये जायेंगे. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट पर आगामी 17 अप्रैल 2021 तक भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सेना भर्ती रद्द: शाहाबाद से अंबाला तक नाराज युवाओं की दौड़, सौंपेंगे अनिल विज को ज्ञापन
बता दें कि सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो वे ऑनलाइन आवेदन की निर्धारित तिथि समाप्त होने से पूर्व अपनी समस्या के समाधान के लिए पांच अप्रैल 2021 के बाद सभी कार्य दिवसों में सेना भर्ती कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं. कुछ उम्मीवार ऑनलाइन आवेदन को सफलता पूर्वक सबमिट नहीं करते ऐसे मामलों में सिस्टम द्वारा एडमिट कार्ड जनरेट नहीं किये जायेंगे.