रोहतक: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अनिल विज जहां भी जाते हैं ऐसा कुछ कहते हैं कि सुर्खियां बन जाती हैं. रोहतक पहुंचे अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यूनियन का सदस्य बता दिया और कहा कि सोनिया गांधी ने खुद तो इटली से आकर भारत में नागरिकता ले ली, लेकिन दूसरों को नागरिकता देने का विरोध करने में जुटी हैं.
सोनिया गांधी पर अनिल विज का हमला
बता दें कि रोहतक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी शिरकत की. बैठक के बाद जब अनिल विज से CAA के विरोध पर सवाल किया गया तो अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
'सोनिया गांधी और ममता बनर्जी जैसे लोगों ने बनाई है यूनियन'
अनिल विज ने कहा कि सोनिया गांधी और ममता बनर्जी जैसे लोगों ने एक यूनियन बना रखी है और उस यूनियन के सदस्य पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी हैं. इनका काम देश की जनता को आपस में लड़ा कर जलाना है. उन्होंने कहा कि ये कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए बनाया गया है.
ये भी पढ़िए: राम कुमार गौतम के इस्तीफे पर बोले कंवरपाल गुर्जर, 'ये उनका आंतरिक मामला है'
वहीं सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि वो खुद तो इटली से यहां आकर नागरिकता ले चुकी हैं, लेकिन अब वो दूसरों की नागरिकता को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं.