रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में राजीव गांधी खेल परिसर में 26 जुलाई से 9 अगस्त को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली की जाएगी. यह जानकारी स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में 17 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी.
कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि पिछले साल 28 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक हुई भर्ती रैली में उम्मीदवारों ने जोश व उत्साह के साथ भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भाग लिया था. सेना भर्ती कार्यालय द्वारा फरवरी व मार्च माह के दौरान चयनित 480 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया था. भर्ती निदेशक ने युवाओं से अपील की है कि वे अग्निवीर भर्ती रैली में भी बढ़ चढ़कर भाग लें.
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष के दौरान अग्नि वीरों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग मिलेगी. अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार रुपए महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे. इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थाई सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे. 4 वर्ष पूरे होने के बाद 25 फीसदी को फिर सेना में 15 साल और सेवा करने का मौका मिलेगा.
चार वर्ष बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 12 लाख रुपए एकमुश्त मिलेंगे. अग्निपथ योजना में इस बार कुछ बदलाव किया गया है. जिसके तहत पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित संयुक्त लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) और द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Cororna Update: हरियाणा में एक दिन में आए रिकॉर्ड 595 नए मामले, एक व्यक्ति की कोरोना से मौत