रोहतकः चमारिया गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने वाले गांव के ही बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पाया है कि सिर में कई गोलियां मारी गई हैं. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
चमारिया गांव का रहने वाला 45 वर्षीय भूप सिंह अपने घर से दूध लेने के लिए गली में निकला था. उसी दौरान गांव के ही दो युवक उसके पास पहुंचे और भूप सिंह के सिर में कई गोलियां मार दी. आनन-फानन में भूप सिंह का लड़का उसे रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने भूप सिंह को मृत घोषित कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिस ने मौके पर पहुंचकर गोलियों के खाली खोल बरामद किए. पुलिस की टीम जांच के लिए रोहतक पीजीआई पहुंची. वहीं पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. सदर थाना एसएचओ शमशेर ने बताया कि अभी तक सिर्फ यही पता चल पाया है कि भूप सिंह दूध लेने के लिए आया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः करनाल के गांव कैमला में 3 युवकों ने खाया जहर, दो की मौत
जल्द साफ होगा मामला- एसएचओ
उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामला साफ हो जाएगा. एसएचओ ने बताया कि अभी तो मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी.