ETV Bharat / state

रोहतक: सीवरेज टैंक साफ करते वक्त 4 मजदूरों की मौत, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर केस दर्ज - सिवरेज टैंक

चारों मजदूर जनस्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल पंप की सफाई करने टैंक में उतरे थे. जैसे ही मजदूरों ने वॉल को खोला वो गैस की चपेट में आ गए और सीवरेज में गंदा पानी भर गया. जिस वजह से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

रोहतक: सिवरेज टैंक साफ करते वक्त हादसा, गैस की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 10:46 PM IST

रोहतक: एक बार फिर बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवरेज में जाना 4 मजदूरों को महंगा पड़ गया. मजदूरों की इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हादसा कच्चा बेरी रोड पर मीट मार्केट के पास हुआ है. जहां डिस्पोजल पंप की सफाई करते वक्त 4 मजदूरों की जान चली गई.

टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत

टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत
चारों मजदूर जनस्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल पंप की सफाई करने टैंक में उतरे थे. जैसे ही मजदूरों ने वॉल को खोला वो गैस की चपेट में आ गए और सीवरेज में गंदा पानी भर गया. जिस वजह से चारों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 मजदूरों के शव सिवरेज से निकाल कर शवों को पोस्ममार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि 2 मजदूरों के शव अभीतक बरामद नहीं किए गए हैं.

सामने आई जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
हादसे में विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. गैस का खतरा होने के बावजूद मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतारा गया. जिस वजह से हादसा हो गया. वही इस मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है. जनस्वास्थ्य विभाग के एसई, एक्सईएन और एसडीओ पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

रोहतक: एक बार फिर बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवरेज में जाना 4 मजदूरों को महंगा पड़ गया. मजदूरों की इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हादसा कच्चा बेरी रोड पर मीट मार्केट के पास हुआ है. जहां डिस्पोजल पंप की सफाई करते वक्त 4 मजदूरों की जान चली गई.

टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत

टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत
चारों मजदूर जनस्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल पंप की सफाई करने टैंक में उतरे थे. जैसे ही मजदूरों ने वॉल को खोला वो गैस की चपेट में आ गए और सीवरेज में गंदा पानी भर गया. जिस वजह से चारों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 मजदूरों के शव सिवरेज से निकाल कर शवों को पोस्ममार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि 2 मजदूरों के शव अभीतक बरामद नहीं किए गए हैं.

सामने आई जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
हादसे में विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. गैस का खतरा होने के बावजूद मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतारा गया. जिस वजह से हादसा हो गया. वही इस मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है. जनस्वास्थ्य विभाग के एसई, एक्सईएन और एसडीओ पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

Download link 


रोहतक़। कच्चा बेरी रोड़ मीट मार्किट के पास सीवर के डिस्पोजल पम्प की सफाई करते हुए बड़ा हादसा

4 कर्मचारियों की हुई मौत, 2 सीवर के अंदर ही मौजूद, 2 शव रोहतक़ पीजीआई भेजे

सफाई के लिए टैंक में उतरे थे चारों कर्मचारी


प्रशासन पहुंचा मौके पर, 2 मजदूरों के शव निकलने का काम जारी



एंकर- बिना सुरक्षा उपकरणों के चलते सीवर के डिस्पोजल पम्प की सफाई करने उतरे जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित 4 की जान चली गई। इतना बड़े  हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन व लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन के अधिकार व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलने का काम शुरू कर दिया। 2 शवों को बाहर निकाल कर रोहतक़ पीजीआई भेज दिया गया। जबकि 2 शवों को निकालने के लिए प्रशासन अपनी कार्यवाही में जुटा हुआ था। सबसे बड़ी लापरवाही वहां सामने आई कि सफाई करने के लिए बिना सुरक्षा उपकरणों के लिए ये चारों टैंक में उतरे थे। हालांकि अभी प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

वीओ-1 अनिल आप्रेटर कैथल, संजय आप्रेटर वासी बिहार, शोरा कोठी रोहतक़ के धर्मेंद्र व रोहतक़ के रहने वाले रणजीत जनस्वास्थ्य विभाग के सीवरेज के डिस्पोजल पम्प की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे थे, उसी दौरान जैसे ही वाल को खोला तो गैस की चपेट में आ गए और साथ ही सीवरेज का गन्दा पानी भर गया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही भी सामने आई कि गैस का खतरा होने के बावजूद कोई सुरक्षा उपकरण इनके पास नही थे। कैथल का रहने वाला अनिल जनस्वास्थ्य विभाग का पेरोल कर्मचारी था, जबकि अन्य तीन प्राइवेट ठेकेदार के तहत  काम करते थे।
 बाईट काजल, मृतक रणजीत की पत्नी

वीओ-2 घटना की सूचना पर जहां आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे वही जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। टैंक से संजय व धर्मेंद्र के शव को निकाल लिया गया, लेकिन रणजीत व अनिल के शव को निकाला नही जा सका, जिसके प्रयास जारी हैं। फिलाहला इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही है।
Last Updated : Jun 26, 2019, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.