रोहतक: एक बार फिर बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवरेज में जाना 4 मजदूरों को महंगा पड़ गया. मजदूरों की इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हादसा कच्चा बेरी रोड पर मीट मार्केट के पास हुआ है. जहां डिस्पोजल पंप की सफाई करते वक्त 4 मजदूरों की जान चली गई.
टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत
चारों मजदूर जनस्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल पंप की सफाई करने टैंक में उतरे थे. जैसे ही मजदूरों ने वॉल को खोला वो गैस की चपेट में आ गए और सीवरेज में गंदा पानी भर गया. जिस वजह से चारों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 मजदूरों के शव सिवरेज से निकाल कर शवों को पोस्ममार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि 2 मजदूरों के शव अभीतक बरामद नहीं किए गए हैं.
सामने आई जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
हादसे में विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. गैस का खतरा होने के बावजूद मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतारा गया. जिस वजह से हादसा हो गया. वही इस मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है. जनस्वास्थ्य विभाग के एसई, एक्सईएन और एसडीओ पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.