रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने खुदकुशी कर (Youth committed suicide In Rewari) ली. उसका शव घर में ही फंदे पर झूलता मिला. युवक के पिता ने अपनी पुत्रवधु व उसके परिवार के लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया है. रामपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, भांडोर गांव के रहने वाला मनमोहन सिंह पिछले 7-8 दिन से अपनी पत्नी प्रीति व बच्चों के साथ अपने ससुराल नूंह जिले के खलीलपुर खेड़ा गांव गया हुआ था. सोमवार को वह वापस अपने भांडोर गांव पहुंचा था. उसके बाद उसने घर में ही एक कमरे में लगे पंखे के हुक पर फंदा डालकर खुदकुशी कर (Suicide In Rewari) ली. उसका शव लटका हुआ देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. मनमोहन के पिता राजकुमार ने बताया कि उनके बेटे मनमोहन की शादी साल 2018 में प्रीति के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी पुत्रवधु मनमोहन को परेशान कर रही थी.
दो लड़कियों के सिर से उठा पिता का साया- राजकुमार ने बताया कि मनमोहन के दो लड़कियां जानवी ने (3) व अंशीका (1) है. राजकुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधु प्रीति मनमोहन को काफी तंग व परेशान करती थी. अपनी मर्जी से अपने मायके चली जाती थी. मनमोहन उसे लेने जाता था तो उसके माता पिता धमका कर भगा देते थे. जब उसकी मर्जी होती वह ससुराल चली आती थी.
राजकुमार ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने में उसके ससुर नानक, सास लीलावती व पत्नी प्रीति के अलावा दो अन्य लोगों का हाथ है. रामपुरा थाना पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.