रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया हुआ है, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन की ठीक से अनुपालना नहीं कर रहें हैं. अपने घरों से बाहर निकलकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहें है. अब ऐसे में यमराज को स्वंय ही सड़कों पर उतरना पड़ा है. यमराज का कहना है कि 'हम है यम... अपने घरों में रहो हर दम, वरना निकाल देंगे दम'.
रेवाड़ी की सड़क पर 'यमराज'
हरियाणा के तीन जिले कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में कोरोना वायरस से संक्रमित का एक भी केस नहीं है. इन तीन जिलों के लिए ये राहत भरी खबर है, लेकिन यहां के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं. इन लोगों को घरों में रोकने के लिए सड़क पर यमराज आ गए हैं. अब लोगों को अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस से जंग लड़ने की बात यमराज समझा रहें है. यमराज घर-घर जाकर लोगों से आग्रह कर रहा है कि अपने घरों में रहें, जिससे वे इस कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकें.
इस बारे में बात करते हुए डहीना उप स्वास्थ्य केंद्र इंचार्ज डॉ. अनुराधा ने बताया कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ये सब किया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों को आज लोग कोरोना योद्धा कह रहे है, लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि आज जो लोग अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे है, वे देश के सच्चे योद्धा हैं. इस मुशिकल घड़ी में अपने घरों में रहकर सच्चे योद्धा बनें. यमराज के माध्यम से भी हमने लोगों को अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का ठीक से पालन करने का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: खाने की तलाश में सड़कों पर भटक रहे बेजुबान जानवर
गांव में ठीकरी पहरा भी लगाया जा रहा है. यमराज भी लोगों को यही बताने की कौशिश कर रहा है कि आप अपने घरों से बाहर निकलोगे तो कोई आपका इंतजार कर रहा है. जो आपकी और आपके अपनों की जान का दुश्मन हो सकता है. इस लिए अपने घरों में रहकर इस लड़ाई को जीतने में सहयोगी बने. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव करें, सुरक्षित रहें.