रेवाड़ी: शहर के मयूर विहार इलाके में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन को लेकर जमकर बवाल हुआ. स्थानीय लोगों ने जेई और ठेकेदार पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए है और कहा कि सीएम विंडो पर शिकायत की जाएगी. लोगों ने गृह मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की भी मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 साल पहले उनके इलाके में पाइप लाइन डाली गई थी और ये अभी तक इसमें कोई समस्या नहीं आई है. इसके बावजूद कुछ लोगों के दबाव में विभाग का जेई और ठेकेदार दोबारा से लाइन बिछा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभी बिछाई जा रही पेयजल लाइन से अनेक घरों में पानी तक नहीं पहुंच पाएगा.
शनिवार को फिर से पाइप लाइन खुदाई का काम शुरू हुआ तो महिलाओं ने इसका विरोध किया जिसको देखते हुए जेई द्वारा पुलिस की मदद ली गई. जेई द्वारा विरोध की शिकायत देने पर पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाया गया. महिलाओं को आश्वासन दिया गया की सीवर खुदाई के समय टूटने वाले सीवर कनेक्शनों को ठेकेदार द्वारा जोड़ा दिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद विरोध कर रही महिलाएं शांत हुई और खुदाई का काम फिर से शुरु कर दिया गया.
ये भी पढ़िए: सिस्टम के झमेले में फंसे जींद के दिव्यांग, एक प्रमाण पत्र के लिए महीनों से परेशान