ETV Bharat / state

रेवाड़ी: कोरोना के बाद महंगाई की मार, सब्जियों के दामों में आया उछाल

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:32 PM IST

बारिश के मौसम का असर अब सब्जियों पर दिखने लगा है. बाजार में अचानक से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. एक दम से बाजार में टमाटर, प्याज समेत सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

vegetable rate hike dur to weather change in rewari
रेवाड़ी में बढ़े सब्जियों के दाम

रेवाड़ी: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते सब्जियों के दामों में एकदम उछाल आ गया है. रेवाड़ी जिले में टमाटर का भाव 60 से 80 और प्याज का भाव 30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं अन्य सब्जियों की कीमतों में भारी तेजी आ गई है. मटर, फूल, गोभी और बींस की कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार हरियाणा, पंजाब और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है.

बारिश के चलते बाजार में बढ़े सब्जियों के दाम
  • रेवाड़ी में जो टमाटर पहले 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था, वो एकदम तेज होकर अब 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
  • इसी प्रकार मटर की कीमत 90 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
  • फूल गोभी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो कि पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
  • बींस की कीमत 50 से बढ़कर 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
  • लौकी 35 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है, करीब एक सप्ताह पहले तक इसकी कीतम मात्र 15 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
  • गाजर का मूल्य 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं.
  • भिंडी 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

देश में भारी बारिश होने के बाद अचानक सप्लाई बाधित हो गई. साथ ही किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से मार्केट में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. एक तो कोरोना की मार और अब खराब मौसम ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. अगर मौसम ऐसा रही रहा तो प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियां धीरे-धीरे आम लोगों की प्लेट से गायब हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- कैथल में धरने पर बैठे PTI शिक्षकों को मिला खाप का साथ

रेवाड़ी: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते सब्जियों के दामों में एकदम उछाल आ गया है. रेवाड़ी जिले में टमाटर का भाव 60 से 80 और प्याज का भाव 30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं अन्य सब्जियों की कीमतों में भारी तेजी आ गई है. मटर, फूल, गोभी और बींस की कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार हरियाणा, पंजाब और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है.

बारिश के चलते बाजार में बढ़े सब्जियों के दाम
  • रेवाड़ी में जो टमाटर पहले 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था, वो एकदम तेज होकर अब 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
  • इसी प्रकार मटर की कीमत 90 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
  • फूल गोभी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो कि पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
  • बींस की कीमत 50 से बढ़कर 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
  • लौकी 35 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है, करीब एक सप्ताह पहले तक इसकी कीतम मात्र 15 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
  • गाजर का मूल्य 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं.
  • भिंडी 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

देश में भारी बारिश होने के बाद अचानक सप्लाई बाधित हो गई. साथ ही किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से मार्केट में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. एक तो कोरोना की मार और अब खराब मौसम ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. अगर मौसम ऐसा रही रहा तो प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियां धीरे-धीरे आम लोगों की प्लेट से गायब हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- कैथल में धरने पर बैठे PTI शिक्षकों को मिला खाप का साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.