रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट सहाबी नदी के पास हुआ. तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रॉला सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. टक्टर इतनी भयानक थी कि ट्रॉला और ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई. ट्रक का ड्राइवर गाड़ी के नीचे ही सोया हुआ था. टक्कर लगने के बाद टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Haryana: KMP एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में गुजरात के 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, जयपुर जिले के सुरुंड के वार्ड नंबर-2 निवासी भूपेंद्र ट्रॉले पर बतौर क्लीनर काम करता है. जबकि सुरुंड के ही वार्ड नंबर-7 के ढाणी मीणा वाली निवासी रोहताश (31) उसका ड्राइवर था. दोनों जयपुर से अपने ट्रॉले को लेकर गुरुग्राम के मानेसर जा रहे थे. भूपेंद्र की मानें तो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल से निकलते ही रोहताश को नींद की झपकी आ गई. मोड की वजह से उन्हें सड़क पर खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया.
टक्कर लगते ही केबिन के शीशे टूट गए और भूपेंद्र बहार सड़क पर आ गिरा. जबकि रोहतास उसमें फंस गया. वहीं ट्रक में टक्कर लगने के बाद ट्रक भी चल पड़ा. जिसके नीचे सोए हुए उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निवासी कृष्णवीर की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसका साथी घायल हो गया. हादसे के बाद दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक लंबा जाम लग गया.
जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और घायलों को रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बड़ी मशक्कत के बाद रोहतास को ट्रॉले की केबिन से बाहर निकाला और उनके साथी को भी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में घायल भूपेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Rewari: कार ने BIKE को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, आरोपी Car ड्राइवर मौके से फरार