ETV Bharat / state

श्यामलाल चुघ बने रेवाड़ी नगर परिषद के उप-प्रधान, 4 वोटों से मिली जीत - Rewari news

रेवाड़ी नगर परिषद के उप-प्रधान के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. वार्ड नंबर-10 से पार्षद श्यामलाल चुघ को उप-प्रधान चुन लिया गया है. श्यामलाल को 4 वोटों से विजयी मिली.

Rewari municipal council
Rewari municipal council
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 2:56 PM IST

रेवाड़ी: पिछले काफी लंबे समय से नगर परिषद में उप-प्रधान को चुनने के लिए खींचतान का खेल चल रहा था, लेकिन आज उस पर मुहर लग गई है. रविवार को मतदान के जरिए श्यामलाल चुघ को नगर परिषद का उपप्रधान चुन लिया गया है.

नगर परिषद रेवाड़ी में आज एक बैठक के बाद अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में मतदान प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें सभी चुनिंदा नगर पार्षदों ने भाग लिया. नोमिनेशन के दौरान दो नगर पार्षदों ने उपप्रधान के लिए नॉमिनेशन किया था.

ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार के 48 घंटे में गेहूं उठान के फैसले का किसानों ने किया स्वागत

इनमें एक वार्ड नंबर 5 के पार्षद लोकेश एडवोकेट और वार्ड नंबर 10 से श्यामलाल चुघ ने नॉमिनेशन किया था. सभी विजेता नगर पार्षदों ने मतदान किया, जिसमें से 18 मत श्यामलाल चुघ को मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी लोकेश एडवोकेट को मात्र 14 वोट मिले.

श्यामलाल चुघ को 4 वोटों से विजय मिली. अब मतदान के बाद नगर परिषद को उप-प्रधान मिल चुका है. उप-प्रधान की नियुक्ति के बाद अब नगर में विकास कार्य तेजी पकड़ेंगे. बता दें कि मतदान के समय सभी 32 नगर पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:झज्जर: किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया

रेवाड़ी: पिछले काफी लंबे समय से नगर परिषद में उप-प्रधान को चुनने के लिए खींचतान का खेल चल रहा था, लेकिन आज उस पर मुहर लग गई है. रविवार को मतदान के जरिए श्यामलाल चुघ को नगर परिषद का उपप्रधान चुन लिया गया है.

नगर परिषद रेवाड़ी में आज एक बैठक के बाद अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में मतदान प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें सभी चुनिंदा नगर पार्षदों ने भाग लिया. नोमिनेशन के दौरान दो नगर पार्षदों ने उपप्रधान के लिए नॉमिनेशन किया था.

ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार के 48 घंटे में गेहूं उठान के फैसले का किसानों ने किया स्वागत

इनमें एक वार्ड नंबर 5 के पार्षद लोकेश एडवोकेट और वार्ड नंबर 10 से श्यामलाल चुघ ने नॉमिनेशन किया था. सभी विजेता नगर पार्षदों ने मतदान किया, जिसमें से 18 मत श्यामलाल चुघ को मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी लोकेश एडवोकेट को मात्र 14 वोट मिले.

श्यामलाल चुघ को 4 वोटों से विजय मिली. अब मतदान के बाद नगर परिषद को उप-प्रधान मिल चुका है. उप-प्रधान की नियुक्ति के बाद अब नगर में विकास कार्य तेजी पकड़ेंगे. बता दें कि मतदान के समय सभी 32 नगर पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:झज्जर: किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.